राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पति ही निकला डबल मर्डर का मास्टरमाइंड, कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ ने दिया वारदात को अंजाम - Contract killer Saurabh

जयपुर में 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति रोहित तिवारी और उसकी मदद करने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ उर्फ राज चौधरी को गिरफ्तार किया है. रोहित दूसरी शादी करना चाहता था. जिसके चलते उसने अपनी पत्नी और बच्चे को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.

double murder, jaipur latest news, रोहित तिवारी
दूसरी शादी के चलते रोहित तिवारी ने किया पत्नी का मर्डर

By

Published : Jan 10, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 5:57 PM IST

जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में मंगलवार को घटित हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड मृतका के पति रोहित तिवारी और साथ ही कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ उर्फ राज चौधरी को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के चलते की गई थी.

दूसरी शादी के चलते रोहित तिवारी ने किया पत्नी का मर्डर
बता दें कि वारदात का मास्टरमाइंड रोहित तिवारी दूसरी शादी करना चाहता था और इसके लिए अपनी पत्नी और 21 महीने के मासूम बेटे से छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की इस पूरी साजिश को रचा.

पढ़ें- जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी श्वेता और श्रीयम की मर्डर मिस्ट्री

30 साल की श्वेता तिवारी और 21 माह के मासूम श्रीयम की हत्या करने के प्रकरण में पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ उर्फ राज चौधरी को गिरफ्तार किया है. रोहित और श्वेता के बीच में घरेलू क्लेश के चलते लड़ाई होती रहती थी. वहीं, शादी के 8 साल बाद आईवीएफ तकनीक से श्रीयम का जन्म हुआ.

5 जनवरी को रोहित और श्वेता के बीच में घरेलू झगड़ा हुआ. जिसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. रोहित तिवारी दूसरी शादी करने का इच्छुक था. इसके लिए उसने अपनी पत्नी और 21 माह के बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की इस पूरी वारदात का मास्टर प्लान बनाया.

आगरा में रहने वाले मित्र ने दिया कॉन्ट्रैक्ट किलर का पता

श्वेता से रोजाना होने वाले घरेलू झगड़ों से परेशान होकर रोहित ने आगरा में रहने वाले अपने एक मित्र हरी सिंह को फोन किया. हरि सिंह को फोन कर रोहित ने कहा कि वह काफी दुखी है और नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता है. जिसके लिए वह अपनी पत्नी श्वेता और बेटे श्रीयम को रास्ते से हटाना चाहता है.

हत्यारा रोहित का है दोस्त

रोहित के साथ ही उदयपुर में आईओसीएल में हरी सिंह पूर्व में काम कर चुका है और उसका काफी अच्छा मित्र है. हरी सिंह ने ही रोहित को बताया कि जयपुर के सांगानेर में रहने वाला उसका साला सौरभ चौधरी उसकी समस्या को हल कर सकता है. सौरभ चौधरी टेक्सटाइल का काम करता है. जिससे रोहित ने संपर्क कर उसे 3 जनवरी को फर्स्ट फ्लाइट व्यू होटल में मिलने के लिए बुलाया. जहां पर श्वेता और श्रीयम की हत्या करने की 10 हजार रुपए की सुपारी सौरभ चौधरी ने ली. इसके बाद सौरभ चौधरी ने 7 जनवरी को दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

पढ़ें- गौरी लंकेश मर्डर के मुख्य आरोपी की कोर्ट में पेशी, धनबाद से SIT ने किया था गिरफ्तार

मास्टरमाइंड रोहित के मोबाइल ने उगले राज

अपनी पत्नी और 21 महीने के बच्चे की हत्या की साजिश रचने वाले रोहित तिवारी के मोबाइल फोन की जब पुलिस ने जांच की तो उसमें कई चौकाने वाली चीजें निकलकर सामने आई. रोहित के मोबाइल से एक न्यूज पेपर की कटिंग की फोटो बरामद हुई. जिसमें पत्नी की हत्या पति की ओर से करने की खबर पाई गई. इस खबर की कटिंग मिलने पर पुलिस का शक रोहित पर और भी गहरा गया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती के साथ रोहित से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात रचने और सौरभ चौधरी की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली.

Last Updated : Jan 10, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details