राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदैव सकारात्मक रहकर जरूरतमंद की मदद करना ही राजकीय सेवक का परम धर्मः रोहित कुमार सिंह

केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह आज कार्यमुक्त हो गए. इस मौके पर विभाग के अधिकारीयों को रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राजकीय सेवक को आमजन की तकलीफ को सुनकर उसका निदान करना चाहिए और सदैव सकारात्मक भाव रखते हुए उनकी भरपूर मदद करनी चाहिए.

रोहित कुमार सिंह, Rohit Kumar Singh relieved today
रोहित कुमार सिंह

By

Published : Apr 1, 2021, 10:18 PM IST

जयपुर.केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह आज कार्यमुक्त हो गए. इस मौके पर विभाग के अधिकारीयों को रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राजकीय सेवक को आमजन की तकलीफ को सुनकर उसका निदान करना चाहिए और सदैव सकारात्मक भाव रखते हुए उनकी भरपूर मदद करनी चाहिए.

रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हमारा हर संभव प्रयास होना चाहिए कि जनता के साथ-साथ सरकार में अपने मातहत अधिकारी और कर्मचारी भी खुश रहें. अगर वे खुश रहेगें तो और ज्यादा कुशलता से कार्य सम्पादित करेगें और राज्य का जनकल्याण का मकसद पूर्ण हो सकेगा. यही राजकीय सेवक का परम धर्म है.

इस दौरान रोहिता कुमार सिंह ने कहा कि अगर हम किसी की मदद करें तो सदैव निस्वार्थ भाव से करना चाहिए, उससे आपको दुआएं ही मिलेंगी. विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अधिकारी को वीजन लेकर कार्य करना चाहिए और उसका लक्ष्य यह होना चाहिए कि वर्तमान में होने वाले नीतिगत निर्णयों, कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से आगामी 10-20 साल के पश्चात्त उस विभाग का स्वरूप कैसा होगा और रोजमर्रा के कार्यों के लिये अपने मातहत अधिकारियों की टीम के माध्यम से कार्यों को गति देनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : असम चुनाव में अलवर के कांग्रेस नेताओं का दबदबा...भंवर जितेंद्र सिंह पर है बड़ी जिम्मेदारी

शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं आयुक्त मनरेगा पीसी किशन ने कहा कि सिंह ने 7 महीने से अधिक के अल्प समय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की लगभग सभी शाखाओं की योजनाओं और कार्यक्रमों को गति दी. किशन ने कहा कि रोहित कुमार सिंह के कार्यकाल में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण के तहत ठोस और तरल कचरा प्रबन्धन परियोजना में राज्य में अभूतपूर्व काम हुआ है, इसके लाभ आगामी समय में मिलेगें.

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत पूरा काम, पूरा दाम अभियान के तहत समूह माप के आधार पर राज्य में औसत मजदूरी भुगतान में उल्लेखनीय वृद्वि दर्ज की गई. इसी प्रकार प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण की देश में रैंकिग में राज्य प्रथम स्थान पर आ गया है. इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता केके शर्मा, मुकेश माहेश्वरी, अधिशाषी अभियन्ता अरविन्द सक्सैना, आरके जैन सहित अनेक अधिकारियों ने सिंह का माल्यार्पण कर उनके साथ कार्य के अनुभवों को साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details