राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध तरीके से राशन कार्ड संग पकड़ा गया रोहिंग्या, करता है कबाड़ी का काम...कानोता में खरीदे 2 प्लॉट, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

रोहिंग्या अब्दुल ने अप्रैल 2021 में कानोता में दो प्लॉट खरीदें तब जाकर पुलिस को उसके बारे में जानकारी हासिल हुई. जिस पर पुलिस मुख्यालय की राज्य विशेष शाखा ने जयपुर पुलिस को रोहिंग्या के आगरा रोड पर आवासीय भूखंड खरीदने की सूचना दी और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. खास बात ये है कि पुलिस से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ही इसने जमीन खरीदी.

Rohingya Caught With forged Ration Card
दस्तावेजों संग पकड़ा गया रोहिंग्या

By

Published : Apr 23, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 11:26 AM IST

जयपुर.राजधानी के कानोता थाना इलाके में पिछले 20 सालों से अवैध रूप से एक रोहिंग्या के निवास करने और अवैध तरीके से राशन कार्ड बनवा कर उसके आधार पर अन्य दस्तावेज बनवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ताज्जुब की बात यह है कि रोहिंग्या अब्दुल रहीम पिछले 20 वर्षों से बगराना कच्ची बस्ती में निवास कर रहा है जिसकी जानकारी तक पुलिस को नहीं लग सकी. रोहिंग्या अब्दुल ने अप्रैल 2021 में कानोता में दो प्लॉट खरीदें तब जाकर पुलिस को उसके बारे में जानकारी हासिल हुई. जिस पर पुलिस मुख्यालय की राज्य विशेष शाखा ने जयपुर पुलिस को रोहिंग्या के बगराना कच्ची बस्ती के पास लक्ष्मी वाटिका आगरा रोड पर आवासीय भूखंड खरीदने की सूचना दी और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आरोपी रोहिंग्या कबाड़ी का काम करता है और खास बात ये है कि पुलिस से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ही इसने जमीन खरीदी.

पुलिस को हाथ लगी निराशा!: राज्य विशेष शाखा से मिली सूचना के आधार पर अक्टूबर 2021 में इस पूरे प्रकरण की जांच एसीपी बस्सी द्वारा शुरू की गई. जिस पर 55 वर्षीय तथाकथित रोहिंग्या अब्दुल रहीम को बुलाकर उससे पूछताछ की गई और उसके दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व वोटर आईडी आदि प्राप्त कर उनकी सत्यता की जांच करना शुरू किया गया. पुलिस ने वोटर आईडी की सत्यता की जांच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर, आधार कार्ड की सत्यता की जांच के लिए प्रोग्रामर पंचायत समिति झोटवाड़ा, राशन कार्ड की सत्यता की जांच के लिए पंचायत समिति विकास अधिकारी झोटवाड़ा और ड्राइविंग लाइसेंस की सत्यता की जांच के लिए जिला परिवहन अधिकारी जगतपुरा को पत्र लिखकर जानकारी मांगी.

पढ़ें-अलवर में कथित बांग्लादेशी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा...देश विरोधी गतिविधियों का गढ़ बन रहा अलवर, 2 महीने में दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार

वोटर आईडी को लेकर मांगी गई जानकारी पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्तमान में रोहिंग्या अब्दुल रहीम का नाम मतदाता सूची में नहीं होने की जानकारी दी और वर्ष 2019 में अब्दुल रहीम का नाम मतदाता सूची में होने की जानकारी दी. मतदाता सूची संबंधित आवेदन पत्र का रिकॉर्ड 3 वर्ष तक का ही रखा जाता है, ऐसे में रोहिंग्या अब्दुल रहीम ने किन दस्तावेजों के आधार पर वोटर कार्ड बनवाया इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नहीं दे सके. इसी प्रकार से रोहिंग्या अब्दुल रहीम ने ड्राइविंग लाइसेंस किन दस्तावेजों के आधार पर बनवाया इसकी जानकारी भी जिला परिवहन अधिकारी नहीं दे सके. वहीं ग्राम विकास अधिकारी ने रोहिंग्या अब्दुल रहीम के राशन कार्ड के संबंध में पुराने राशन कार्ड की प्रमाणित प्रतिलिपि और राशन कार्ड आवेदन पत्र पुलिस को सौंपा है जिसकी जांच की जा रही है. वर्ष 2012 से पूर्व अब्दुल रहीम ने जिला रसद अधिकारी कार्यालय से राशन कार्ड कैसे बनवाया इसके दस्तावेज वर्तमान में उपलब्ध नहीं है.

राशन कार्ड के आधार पर बनवाए अन्य दस्तावेज:पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि राशन कार्ड बनवाने के बाद रोहिंग्या अब्दुल रहीम ने उसके आधार पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज बनवाए हैं जिनकी सत्यता के बारे में फिलहाल जांच जारी है. तमाम दस्तावेज बनाने के बाद ही रोहिंग्या अब्दुल रहीम ने लक्ष्मी वाटिका मकराना में दो प्लॉट खरीदे हैं जिनका उपपंजीयन कार्यालय और मुद्रा विभाग में पंजीकरण करवाया गया है.अब्दुल रहीम से हुई पूछताछ में ये तथ्य सामने आए हैं कि उसके पिता नागालैंड के आसपास से जयपुर में आकर बसे थे और तब से ही वह जयपुर में निवास कर रहा है. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है और राज्य विशेष शाखा से प्राप्त सूचना व गाइडेंस के आधार पर हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 23, 2022, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details