राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश CCTV में कैद - Petrol pump owner murdered in Jaipur

जयपुर में एक पेट्रोल पंप मालिक पर सोमवार सुबह फायरिंग कर लाखों रुपए से भरा बैग लूटकर बदमाश भाग गए. अब वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो बाइकों पर बदमाश आए और उन्होंने पेट्रोल पंप मालिक पर हमला किया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है.

petrol pump owner was imprisoned in cctv,  Petrol pump owner murdered in Jaipur
फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश CCTV में कैद

By

Published : Sep 7, 2020, 10:56 PM IST

जयपुर. राजधानी में सोमवार सुबह दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, अब वारदात स्थल का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें बदमाश मृतक का रुपए से भरा बैग लूटकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी है. दरअसल शहर के सीकर रोड़ स्थित कूकरखेड़ा मंडी के सामने एआरजी अपार्टमेंट की ये पूरी वारदात है. जहां सुबह करीब 11 बजे दो बाइकों पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने पार्किंग एरिया में कार में बैठे पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता पर फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए. वारदात के बाद गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में खून से सने फर्श पर पड़े निखिल को अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

सोमवार सुबह बदमाशों ने किया था पेट्रोल पंप मालिक पर हमला

पढ़ें:अलवर पुलिस ने शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल भी बरामद

ऐसे में राजधानी की चहल पहल रहने वाली सड़कों पर बेखौफ बदमाशों द्वारा फायरिंग कर व्यापारी को गोलियों से भून डालना कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है. जिसके चलते संगीन वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सहित सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंचे और तत्काल शहरभर में A-श्रेणी की नाकेबंदी करवाई. पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद रफूचक्कर होते हुए नजर आ रहे है. फुटेज में दो बाइकों पर सवार होकर आए 4 से 5 बदमाश लूट और फायरिंग की पूरी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं. जिसमें 3 बदमाश एक बाइक पर आगे तो दूसरी बाइक पर एक बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर भागते हुए बाइक पर बैठकर रहा है.

पुलिस के अनुसार मृतक निखिल गुप्ता बैंक में पंप का कलेक्शन जमा करवाने आए थे, तभी धाक लगाए पहले से वहां मौजूद बदमाश उन पर झपट पड़े. जिन्होंने हाथ से लाखों रुपयों से भरा बैग छीन लिया. जिसके बाद पंप मालिक चिल्लाया तो एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद निखिल को कंधे पर गोली लगी और वो जमीन पर गिर पड़ा. फायरिंग के बाद बैंक के सुरक्षाकर्मी और लोग निखिल की मदद को दौड़े लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. अब सीसीटीवी में उन बदमाशों का हुलिया पहचानने में पुलिस जुटी है. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details