जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को दूसरे दिन भी जयपुर में रहे. जहां उन्होंने गोल्फ में हाथ आजमाए. रामबाग गोल्फ क्लब में चार अन्य गोल्फर के साथ रॉबर्ट वाड्रा ने गोल्फ में कुछ बेहतरीन शॉट दिखाए. गोल्फ कोर्स में उन्होंने 18 हॉल के टूर्नामेंट में कई शानदार स्ट्रोक लगाए.
टी-ऑफ से हुई गेम की शुरुआत के बाद वाड्रा बहुत कम स्ट्रोक में गेंद को होल की तरफ ले जाते दिखे. जिसके चलते हर होल के अंक उनके स्कोर में जुड़ते गए और अंत में इन्हीं अंकों के आधार पर परिणाम तय हुआ. इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा खुद अपनी गोल्फ स्टिक ले जाते भी दिखे. दरअसल रॉबर्ट वाड्रा बिजनेस के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी सजग रहते हैं. इसके लिए वे घंटों जिम में एक्सरसाइज करते हैं, मॉर्निंग वॉक करते हैं और गोल्फ भी खेलते हैं.