राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गोल्फर रॉबर्ट : जयपुर में रॉबर्ट वाड्रा ने गोल्फ में आजमाए हाथ...लगाए कई बेहतरीन शॉट - Rambagh Golf Club Robert Vadra

टी-ऑफ से हुई गेम की शुरुआत के बाद वाड्रा बहुत कम स्ट्रोक में गेंद को होल की तरफ ले जाते दिखे. जिसके चलते हर होल के अंक उनके स्कोर में जुड़ते गए और अंत में इन्हीं अंकों के आधार पर परिणाम तय हुआ.

Robert Vadra Jaipur Golf Course, Robert Vadra Golf, Rambagh Golf Club Robert Vadra
रॉबर्ट वाड्रा ने गोल्फ में दिखाए हाथ

By

Published : Feb 27, 2021, 3:09 PM IST

जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को दूसरे दिन भी जयपुर में रहे. जहां उन्होंने गोल्फ में हाथ आजमाए. रामबाग गोल्फ क्लब में चार अन्य गोल्फर के साथ रॉबर्ट वाड्रा ने गोल्फ में कुछ बेहतरीन शॉट दिखाए. गोल्फ कोर्स में उन्होंने 18 हॉल के टूर्नामेंट में कई शानदार स्ट्रोक लगाए.

रॉबर्ट वाड्रा ने गोल्फ में दिखाए हाथ

टी-ऑफ से हुई गेम की शुरुआत के बाद वाड्रा बहुत कम स्ट्रोक में गेंद को होल की तरफ ले जाते दिखे. जिसके चलते हर होल के अंक उनके स्कोर में जुड़ते गए और अंत में इन्हीं अंकों के आधार पर परिणाम तय हुआ. इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा खुद अपनी गोल्फ स्टिक ले जाते भी दिखे. दरअसल रॉबर्ट वाड्रा बिजनेस के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी सजग रहते हैं. इसके लिए वे घंटों जिम में एक्सरसाइज करते हैं, मॉर्निंग वॉक करते हैं और गोल्फ भी खेलते हैं.

पढ़ें- इंडिया टॉय फेयर 2021 : कठपुतली कलाकारों को प्रधानमंत्री ने दिया सुझाव...कहा- विज्ञापन युग के अनुसार कला को ढालें

कई बार वे गोल्फ खेलते हुए देखे जाते हैं. शनिवार को जयपुर में रॉबर्ट वाड्रा गोल्फ खेलते दिखे. उन्होंने 18 होल के टूर्नामेंट में जमकर पसीना बहाया और शानदार स्ट्रोक मारे.

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर बीकानेर में 500 हेक्टेयर जमीन खरीदने के मामले में कई आरोप भी लग चुके हैं. बताया जता है कि बीकानेर में इस जमीन पर वे गोल्फ कोर्स तैयार करना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details