जयपुर.प्रियंका गांधी के पति और देश के प्रमुख बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा अचानक शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंचे. स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली से सुबह 7.20 बजे रॉबर्ट वाड्रा सबसे पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उसके बाद सीधे वो त्रिमूर्ति सर्किल स्थित होटल ग्रैंड उनियारा पहुंचे और इस बीच कुछ ही देर में यहां रुककर प्रथम पूज्य के दरबार में हाजरी लगाई.
रॉबर्ट वाड्रा ने सुबह 8.20 बजे प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर पर ढोक लगाई. यहां करीब 15 मिनट मंदिर में रुककर वाड्रा ने प्रथम पूज्य के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. इस बीच मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने विशेष पूजा-अर्चना भी करवाई. वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने मंदिर की चौखट पर स्वातिस्तक बनवाया और गणपति बप्पा के प्रिय भोग मोदक भी चढ़ाए.