जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में नौकर की ओर से वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के सरगना से पुलिस की ओर से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और उन खुलासों के आधार पर पुलिस प्रकरण में जांच को आगे बढ़ा रही है.
वहीं गैंग में शामिल फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में भी पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बदमाशों की ओर से लूटी गई नकदी और जेवरात के बारे में भी गिरफ्त में आए गैंग के सरगना से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के सरगना हनुमान उर्फ बजरंग से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक ही स्थान पर लूटी गई राशि और जेवरात को आपस में बांटा. उसके बाद फिर गैंग में शामिल सभी 5 बदमाश अलग-अलग दिशाओं में निकल गए.