राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 5 दिनों में दो जैन मंदिरों में चोरी, 100 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम जुटी जांच में - जैन मंदिर में लूट

जयुपर में पिछले 5 दिनों में दो जैन मंदिरों में चोरी की वारदातों के बाद लोगों में आक्रोश है. मामले की गंभीरता को देखते हुए 100 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम को जांच के लिए लगाया गया है. दोनों मंदिरों में चोरी का पैटर्न एक जैसा है जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि दोनों वारदातों में एक ही गैंग का हाथ है. समाज के लोग जैन मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भी सौंपेंगे.

robbery in jain temple,  robbery in jain temple in jaipur
जयपुर में जैन मंदिर में चोरी

By

Published : Feb 6, 2021, 6:12 PM IST

जयपुर.राजधानी में बीते 5 दिनों में दो जैन मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों के बाद से जैन समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है. जैन समाज ने पुलिस को जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. लोगों ने कहा कि यदि पुलिस जल्द बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करती है तो जैन समाज के लोग सड़कों पर उतर कर अपना गुस्सा प्रकट करेंगे. वहीं दूसरी तरफ वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है. इस टीम में 100 पुलिस वाले शामिल हैं. स्पेशल टीम एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा के सुपरविजन में काम कर रही है.

जयपुर में जैन मंदिर में चोरी

पढ़ें:चूरू में गैंगवार: बीजेपी नेताओं ने कहा- राजस्थान में कानून का नहीं खनन, बजरी, शराब और भू माफिया का राज है

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में घाट की गुणी स्थित जैन मंदिर और बाजार नगर थाना इलाके में टोंक रोड महावीर नगर स्थित जैन मंदिर में चोरी की जो वारदातें हुई हैं उन्हें सुलझाने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. जिसमें डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट, कमिश्नरेट स्पेशल टीम और इसके साथ ही टेक्निकल टीम के लोगों को शामिल किया गया है.

बजाज नगर थाना इलाके में शुक्रवार को श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चोरी की जो वारदात हुई है. उसमें बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. ट्रांसपोर्ट नगर और बाजार नगर में बदमाशों का जैन मंदिर से मूर्तियां चुराने का तरीका एक जैसा है. ऐसे में किसी एक ही गैंग द्वारा दोनों स्थानों पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. डीसीपी ईस्ट का कहना है कि जल्द ही प्रकरण में पुलिस को सफलता मिलेगी और पुलिस प्रकरण का पर्दाफाश करेगी.

जैन समाज में भारी आक्रोश, मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन

जैन समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए राजस्थान के तमाम जैन मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराई गई बेशकीमती और वर्षों पुरानी अष्ट धातु की प्रतिमाओं को बरामद किया जाए. अपनी मांगों को लेकर जैन समाज का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details