जयपुर. राजधानी में सरेराह लोगों से मारपीट कर लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है और पुलिस भी बदमाशों का सुराग लगाने में नाकामयाब हो रही है. राजधानी के करधनी और मुरलीपुरा थाना इलाके में लूट के 2 नए मामले सामने आए हैं. पहला मामला 53 वर्षीय सत्यनारायण ने करधनी थाने में दर्ज करवाया है. उन्होंने शिकायत की है कि पीड़ित किसी काम से नरसिंह विहार गया था और रास्ते में 5-6 बदमाशों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर सोने की चेन तोड़ ली और 3.50 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. बदमाशों की ओर से की गई मारपीट के चलते पीड़ित के शरीर पर चोट भी आई.
इसके बाद पीड़ित ने घर पहुंच अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. जिसके बाद पीड़ित का नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाया गया और फिर पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई गई. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 324, 143 और 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों को तलाश करना शुरू कर दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.