जयपुर.बजाज नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात होना सामने आया है. वारदात के बाद पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी करवा दी. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा और बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने 2 घंटे में ही लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की राशि 17,000 रुपए बरामद की गई. पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी गजानंद मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की वारदात में उपयोग लिया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:शादी में चाक पूजन कर लौट रही महिलाओं से बदमाशों ने की मारपीट, आभूषण लूटे
पुलिस के मुताबिक, बजाज नगर थाना इलाके में राह चलते व्यक्ति राकेश कुमार मेघवाल के साथ लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित के साथ करीब 20 हजार रुपए नगदी की लूट हुई. पुलिस ने 2 घंटे में वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया, 20 हजार रुपए में से 3,000 रुपए शराब और मौज मस्ती में खर्च कर दिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में बजाज नगर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल वीरेंद्र और राजेश की सराहनीय भूमिका रही है.