जयपुर.शहर में इन-दिनों लूट और चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. बदमाश नए-नए तरीकों से लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर के न्यू गेट के समीप सरकारी शौचालय में टूरिस्ट गाइड के साथ लूट की वारदात सामने आई है. शौचालय में शौच करने गए टूरिस्ट गाइड को बदमाशों ने बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
सरकारी शौचालय में टूरिस्ट गाइड के साथ लूट वहीं बदमाश टूरिस्ट गाइड के जेब से मोबाइल फोन, 14,500 रुपए नकदी समेत अन्य दस्तावेज लेकर भाग निकले. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही लाल कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका का मुआयना किया. जानकारी के मुताबिक सिटी पैलेस के टूरिस्ट गाइड भूपेंद्र सिंह सिटी पैलेस से अपनी ड्यूटी खत्म करके लौट रहे थे, तभी इस दौरान वह न्यू गेट के पास सरकारी शौचालय में शौच करने के लिए गए, तभी पीछे से कुछ बदमाशों ने पकड़ लिया और बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया. जिसके बाद टूरिस्ट गाइड अचेत होकर पड़ गया.
यह भी पढ़ें:LIVE : रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली और मकराना में राहुल गांधी की महापंचायत, किशनगढ़ पहुंचे राहुल गांधी
उसके बाद बदमाश ने टूरिस्ट गाइड की जेब से 14,500 रुपए नकदी, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान निकालकर फरार हो गए. बता दें कि करीब 15 से 20 मिनट बाद जब टूरिस्ट गाइड को होश आया तो, जेब से मोबाइल फोन, पर्स और रुपए गायब मिले. वहीं होश आने के बाद पीड़ित टूरिस्ट गाइड लालकोठी थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. वहीं इस मामले में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं फिलहाल लाल कोठी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं पीड़ित टूरिस्ट गाइड भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी पैलेस से ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर लौट रहा था.
इस दौरान चौड़ा रास्ता से होते हुए न्यूगेट पहुंचकर राम निवास बाग के समीप सरकारी शौचालय में शौच करने के लिए गया, जिसके बाद शौचालय में प्रवेश करते ही पीछे से कुछ लोगों ने गर्दन को दबोच लिया वहीं दो लोगों ने पीछे से हाथ पकड़ लिए और एक व्यक्ति जेब में हाथ डालने लगा और बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया. वहीं जब होश आया तो जेब में मोबाइल और पर्स नहीं मिला.
वहीं इस घटना को लेकर टूरिस्ट गाइडो का कहना है कि राजधानी जयपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. आए दिनदहाड़े शहर के बीच टूरिस्ट गाइड के साथ लूट होना काफी चिंताजनक है. उनका कहना है कि शहर के बीच अगर इस तरह की दिनदहाड़े वारदात हो रही है तो आमजन कैसे सुरक्षित होगा. ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. कहा कि पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाते हुए ऐसी वारदातों पर लगाम लगानी चाहिए.