जयपुर.राजधानी में शुक्रवार को बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. रोडवेज में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन और सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर रोडवेजकर्मियों ने सांतवा वेतनमान लागू करने, सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया भुगतान, रिक्त पदों पर भर्ती और रोडवेज में नई बसों की खरीद सहित 19 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में सिन्धी कैम्प से सिविल लाईन्स फाटक तक रैली निकाली. रैली सिन्धी कैम्प बस स्टैंड से रवाना होकर वनस्थली मार्ग, गवरमेंट हॉस्टल, अजमेर रोड, मिशन कम्पाउण्ड रोडवेज मुख्यालय होती हुई सिविल लाईन्स फाटक तक पहुंची. सिविल लाईन्स फाटक पर रोडवेजकर्मियों ने उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी कर रोडवेज मुख्यालय पर परिवहन फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष नत्थू सिंह राठौड़ और सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीगोपाल शर्मा की अध्यक्षता में आम सभा की.
आम सभा को क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ राजबिहारी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार रोडवेज के घाटे की चिंता करने का केवल दिखावा करती है. खुद के कार्यकाल और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के घाटे की जांच कराने का वादा करती है. लोक परिवहन सेवा को परमिट नहीं देने की बात करने के बाद भी परमिट दिए हैं. प्राइवेट बसों को निगम के समानान्तर संचालन करवाकर राज्य सरकार ने निगम के घाटे को बढाने का कार्य किया है. निगम के बस अड्डों के बाहर न्यायालय और परिवहन आयुक्त के नो पार्किंग के आदेशों की पालना नही करवाते हुए निगम के बस अड्डों के बाहर से ही प्राइवेट बसों को सवारी उठाने की गैर कानूनी छूट दी जाती है. रोडवेजकर्मियों की वर्तमान सुविधाओं में कटौती की जा रही है. वेतन और पेंशन के भुगतान समय पर नहीं होते है. बोनस और डीए के लिए भी आंदोलन करने पड़ते हैं. रोडवेजकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए सांतवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है. सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभों का भुगतान 4 साल से लंबित हैं. इससे रोडवेजकर्मियों में असंतोष व्याप्त है.
पढ़ें:Corona Update : राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 402 नए संक्रमित आए सामने
वहीं, सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के महामंत्री बृजेशकान्त शर्मा ने कहा कि पूरे भारत में परिवहन उद्योग के कल्याण के लिए राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर केन्द्र सरकार द्वारा एक केन्द्रीय परिवहन नीति बनाई जानी चाहिए. इसमें परिवहन के लिए काम करने वाले भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ से सलाह-मशविरा करते हुए परिवहन उद्योग के उत्थान के लिए नीति निर्धारित कर राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया जाए. परिवहन निगमों को परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाए. हर वर्ष नई बसों के लिए राज्य के बजट में बजट प्रावधान कर बस बेड़े को सुदृढ़ किया जाए. संपूर्ण संरक्षण देकर रोडवेज का संचालन हो, जिससे हर राज्य में जनता को उत्कृष्ट परिवहन सेवा मिल सकें. इस दौरान भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय कार्य समिति सदस्य मनीषा मेघवाल ने कहा कि रोडवेज में संचालन से जुड़ी महिलाओं को चाइल्ड केयर लीव नहीं दी जा रही है. बेबी फीडिंग और महिला कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. महिलाकर्मियों के उत्थान, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए रोडवेज प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.