राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिवाली पर्व ने बढ़ाई रोडवेज की आय..3 दिन में 8 करोड़ से ज्यादा कमाई - रोडवेज बसों में यात्रीभार बढ़ी

कोरोना संक्रमण के दौर में राजस्थान रोडवेज घाटे में चल रहा था. वहीं दिवाली पर रोडवेज की आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां 3 दिन में रोडवेज द्वारा 6 हजार 52 बसों का संचालन हुआ है. जिससे कुल 8 करोड़ 53 लाख 33 हजार 579 रुपये की आय हुई है.

जयपुर रोडवेज की आय में बढ़ोतरी, Jaipur roadways income increases
दिवाली पर रोडवेज की आय में बढ़ोतरी

By

Published : Nov 17, 2020, 7:51 PM IST

जयपुर.कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से जहां राजस्थान रोडवेज घाटे में चल रही थी. वहीं दिवाली के त्योहार पर रोडवेज बसों में यात्रीभार बढ़ने लगी और इस मौके पर रोडवेज के आय में बढ़ोतरी हुई है. रोजवेज ने दिवाली फेस्टिवल के तीन दिन में 6 हजार 52 बसों का संचालन किया. जिससे कुल 8 करोड़ 53 लाख 33 हजार 579 रुपये की आय हुई है.

रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने कहा कि दिवाली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बसें संचालित की गई थी. दिवाली पर 3 दिन में 6 हजार 52 बसों का संचालन किया गया था. इन बसों से राजस्थान रोडवेज से कुल 11 लाख 48 हजार 199 यात्रियों ने सफर किया था. जिसके बाद रोडवेज को 8 करोड़ 53 लाख 71 हजार 579 रुपए का राजस्व हासिल हुआ.

पढे़ं-अजमेर में शादी समारोह में हादसा, कॉफी मशीन फटने से 5 लोग घायल

राजस्थान रोडवेज से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज प्रशासन द्वारा बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. जिससे कि रोडवेज दोबारा से पटरी पर आ सके और रोडवेज की आय में भी बढ़ोतरी होना शुरू हो जाए. बता दें कि राजस्थान रोडवेज द्वारा अनुबंधित बसों को भी चलाने की तैयारी कर ली गई है. ऐसे में अब राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बसें बढ़ाने के साथ ही राजस्थान रोडवेज की बसों की संख्या 3000 तक हो जाएगी.

कुल बसें 6052
इनकम 85333579
कुल किलोमीटर 2510501
कुल यात्री 1148199

ABOUT THE AUTHOR

...view details