राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिवाली के मौके पर रोडवेज कर्मचारियों को बोनस का तोहफा, आदेश जारी - Jaipur Roadways Employee Bonus News

दिवाली त्योहार पर अब रोडवेज कर्मचारियों के लिए विभाग ने बोनस का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि कर्मचारियों को उनके वेतन का 8.33 फीसदी की दर से बोनस राशि के आदेश जारी किए गए हैं.

रोडवेज कर्मचारी को मिलेगा बोनस, Roadways Employee to get bonus

By

Published : Oct 25, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 8:44 PM IST

जयपुर.दिवाली के त्योहार में अब महज 2 दिन बचे हैं, लेकिन रोडवेज कर्मचारियों के लिए दिवाली से 2 दिन पहले एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों को अभी तक बोनस के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. वहीं अब रोडवेज कर्मचारियों को बोनस मिलेगा.

दिवाली के त्यौहार पर रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

बता दें कि दीपावली के पर्व पर रोडवेज कर्मचारियों के लिए विभाग ने बोनस के आदेश जारी कर दिया है. कर्मचारियों को वेतन भत्ते का 8.33 फीसदी की दर से बोनस राशि 2018-19 के लिए आदेश जारी हो गया है. राजस्थान रोडवेज प्रबंधक के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुधीर भाटी ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय ने आदेश जारी कर 21 हजार रुपए तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 8.33 फीसदी की राशि से 7 हजार रुपए का बोनस मिलेगा.

पढे़ं- अलवर में 'शुद्ध के लिए युद्ध', खाद्य विभाग की टीम ने मिष्ठान भंडारों के गोदामों में की छापेमारी

वहीं, बोनस के अतिरिक्त अनुग्रह राशि के भुगतान के लिए रोडवेज प्रबंधन ने राज्य सरकार से स्वीकृति भी मांग ली है. बता दें कि इससे पहले रोडवेज कर्मचारियों ने बोनस और अपने वेतन की मांग के लिए कई बार आंदोलन भी किए थे. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बोनस देने का का संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला भी कर लिया है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details