जयपुर.दिवाली के त्योहार में अब महज 2 दिन बचे हैं, लेकिन रोडवेज कर्मचारियों के लिए दिवाली से 2 दिन पहले एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों को अभी तक बोनस के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. वहीं अब रोडवेज कर्मचारियों को बोनस मिलेगा.
बता दें कि दीपावली के पर्व पर रोडवेज कर्मचारियों के लिए विभाग ने बोनस के आदेश जारी कर दिया है. कर्मचारियों को वेतन भत्ते का 8.33 फीसदी की दर से बोनस राशि 2018-19 के लिए आदेश जारी हो गया है. राजस्थान रोडवेज प्रबंधक के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुधीर भाटी ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय ने आदेश जारी कर 21 हजार रुपए तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 8.33 फीसदी की राशि से 7 हजार रुपए का बोनस मिलेगा.