जयपुर. प्रदेश में तेज कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ कोहरा भी पड़ने लगा है और कोहरे की वजह से बस परिवहन भी प्रभावित हो रहा है. इसी के तहत राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने सर्दियों में घने कोहरे को देखते हुए रोडवेज चालकों को दुर्घटना से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. घने कोहरे को देखते हुए मुख्य प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि चालक को मार्ग पर जाने से पहले बस सावधानीपूर्वक संचालित करने के लिए पाबंद किया जाए. साथ ही बस चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बस की हेड लाइट लॉबीम पर रखे, वाहन की गति औसत से ज्यादा ना हो.
साथ ही कहा कि वाहन चलाते समय वाइपर का उपयोग करें. वाहन रोकने के लिए हमेशा इंडिकेटर का उपयोग करें, आगे चल रहे वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि बस चलाते समय मोबाइल और रेडियो टेप रिकॉर्डर का इस्तेमाल नहीं करें, ताकि दुर्घटना से होने वाले जानमाल के नुकसान से बचा जा सके. इसके साथ ही बस के निर्धारित स्थान पर रिफ्लेक्टिव टेप लगी होनी चाहिए.
पढ़ें:श्रीगंगानगर: कोरोना के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कार्यशाला का आयोजन
साथ ही वाईपर, इंडिकेटर, पार्किंग लाइट, ब्रेक लाइट, हेड लाइट और चालक सीट बेल्ट वर्किंग कंडीशन में रखने के लिए मुख्य प्रबंधकों को पाबंद किया गया है. वहीं, सर्दियों के मौसम में कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए रोडवेज की बसों को आगमन और प्रस्थान के समय सैनिटाइज किया जा रहा है. रोडवेज के चालक-परिचालकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.