राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रियों के लिए खुशखबरीः रोडवेज प्रशासन ने दिवाली के मौके पर बसों की संख्या में की बढ़ोतरी

दिवाली का पर्व नजदीक आ रहा है. ऐसे में ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है, तो वहीं फ्लाइटों ने भी अपना किराया बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से आमजन को अब रोडवेज का सहारा ही लेना पड़ रहा है. जिसके लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से बसों के फेरों में बढ़ोतरी की जा रही है तो वहीं अतिरिक्त बसें भी लगाई जा रही हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, बसों की संख्या में होगी बढ़ोतरी, buses will increase on Diwali,

By

Published : Oct 8, 2019, 7:41 PM IST

जयपुर. दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है. ऐसे में ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गई है, तो हवाई किराए में भी लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में यात्रियों का रुख रोडवेज बस की ओर है. जिसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है.

दिवाली के मौके पर बसों की संख्या में होगी बढ़ोतरी

वहीं रोडवेज के अधिकारी भानु प्रताप की मानें तो दिवाली पर रोडवेज पर भार दुगना हो जाता है. जिसके तहत अतिरिक्त बसों की आवश्यकता होती है क्योंकि 26 से 29 अक्टूबर तक दीपावली पर्व का सीजन और 4 दिन राजकीय अवकाश होने से यात्री भार अधिक हो जाता है.

ऐसे में सबसे अधिक यात्री भार की संख्या जयपुर से दिल्ली, यूपी, अलीगढ़, मेरठ, कोटा, नैनवा, सीकर, अजमेर में रहता है. जिसके चलते रोडवेज प्रशासन की ओर से 100 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही हैं.

यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो उसको देखते हुए सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अतिरिक्त मोबाइल बुकिंग की व्यवस्था रखी गई है. अतः टिकट बुकिंग विंडो की व्यवस्था भी की गई है. जिससे यात्रियों को टिकट लेने में लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुंबई के बीच अब दोगुनी गति से चल सकेंगी ट्रेनें, कैबिनेट ने प्रस्ताव कर दिया है पास : केंद्रीय मंत्री शेखावत

साथ ही रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखकर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पुलिस के जवान लगाने का आग्रह किया गया है. जिससे यात्रियों के साथ किसी प्रकार की चोरी या जेब कटने की शिकायत ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details