जयपुर. दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है. ऐसे में ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गई है, तो हवाई किराए में भी लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में यात्रियों का रुख रोडवेज बस की ओर है. जिसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं रोडवेज के अधिकारी भानु प्रताप की मानें तो दिवाली पर रोडवेज पर भार दुगना हो जाता है. जिसके तहत अतिरिक्त बसों की आवश्यकता होती है क्योंकि 26 से 29 अक्टूबर तक दीपावली पर्व का सीजन और 4 दिन राजकीय अवकाश होने से यात्री भार अधिक हो जाता है.
ऐसे में सबसे अधिक यात्री भार की संख्या जयपुर से दिल्ली, यूपी, अलीगढ़, मेरठ, कोटा, नैनवा, सीकर, अजमेर में रहता है. जिसके चलते रोडवेज प्रशासन की ओर से 100 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही हैं.