जयपुरःपरिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए पैदल ही दूसरे जिलों में अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों और उनके परिवारजनों को घरों तक पहुंचाने के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. खाचरियावास ने कहा था कि दूसरे राज्यों से भी राजस्थान सीमा में प्रवेश कर चुके लोगों को उनके घरों तक पहुंचाकर सड़कों से उन्हें हटाने की जरूरत है ताकि कोरोना वायरस के प्रसार और संक्रमण का खतरा नहीं रहे.
वहीं राजस्थान रोडवेज को अपने प्रदेशभर के डिपो पर हर समय 20 बसें सेनेटाइज कर तैयार रखने के निर्देश भी दिए थे. लॉक डाउन के कारण कई मजदूर, कामगार और जनसामान्य अकेले या परिवार के साथ मजबूरी में कई किलोमीटर का सफर कर रहे हैं. इसे देखते हुए यह निर्णय किया गया है कि डिपो पर तैयार रखी गई यह बसें जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर रवाना की जाएंगी. जो पैदल यात्रा कर रहे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाएंगी.
पढ़ेंःCORONA EFFECT: रेलवे बोर्ड की कर्मचारियों से अपील, प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराएं एक
परिवहन मंत्री ने सभी से अपील भी की थी कि लॉक डाउन पूरे देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए है, इसलिए केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही घर से निकलें, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. साथ ही राज्य और केंद्र सरकारों के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करें. वहीं रविवार विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमू पुलिया पर हजारों की संख्या में लोग अपने घरों की ओर जाने के लिए सुबह से ही बसों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी बस नहीं आई.
यात्री शालू ने बताया कि रविवार को अखबारों और सोशल मीडिया में देखा था कि राजस्थान रोडवेज की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चौमू पुलिया पर बसें लगाई जाएगी. इसी आस में सुबह से मैं मेरी बच्ची के साथ बीकानेर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही हूं, पर अभी तक कोई बस नहीं आई है. यहां जो पुलिसकर्मी है उनका कहना है आप वापस चले जाइए यहां कोई बस नहीं आएगी.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही