राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road Rage In Jaipur: छोटी सी बात नहीं हुई बर्दाश्त, कार सवार बदमाशों ने व्यापारी को बीच सड़क पर पीट डाला, CCTV फुटेज में दिखी वारदात - जयपुर में व्यापारी के साथ मारपीट

मारपीट करने के बाद बदमाश कार में बैठ कर मौके से फरार हो गए (Road Rage In Jaipur). इसके बाद राहगीरों ने दोनों पीड़ित युवकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Road Rage In Jaipur
छोटी से बात पर धुनाई

By

Published : Jul 20, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Jul 20, 2022, 12:52 PM IST

जयपुर.राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और सरेराह जानलेवा हमला करने की वारदातें भी लगातार बढ़ रही है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है झोटवाड़ा थाना इलाके में जहां रविवार देर रात काम से घर लौट रहे एक व्यापारी और उसके साथी पर कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर हमला बोल दिया (Men Attacked In Jaipur). इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

क्या दिखा सीसीटीवी फुटेज में:इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बदमाश पीड़ित व्यापारी और उसके साथी को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. आसपास मौजूद लोग पीड़ित और उसके साथी का बीच बचाव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के चलते अफरा-तफरी का माहौल हो जाने पर महिलाएं व बच्चे हड़बड़ाहट में भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं (Brutal Attack On 2).

बदमाशों ने व्यापारी को बीच सड़क पर पीटा

पुलिस ने दर्ज किया मामला :झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि मेंटेनेंस का व्यापार करने वाली बेनाड रोड निवासी प्रकाश स्वामी अपने साथी गणेश के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार देर रात घर लौट रहे थे. तभी बिंजारी मार्ग पर बीच सड़क पर कार रोककर खड़े कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई. इतने में ही कार सवार आधा दर्जन बदमाश गाली गलौज करते हुए कार से नीचे उतरे और कार में रखे लाठी-डंडे बाहर निकाल लिए.

पढ़ें-Road Rage In Jaipur: गुस्ताखी ये कि कह दिया 'साइड में लगालें गाड़ी आप', आरोपी ने तानी पिस्टल बोला- इलाका जेब में लेकर घूमता हूं

राहगीर बने फरिश्ते:बदमाशों ने प्रकाश और गणेश को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया (Road Rage In Jaipur). जब दोनों अपनी जान बचाकर भागने लगे तो बदमाशों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान राहगीरों ने बीच-बचाव कर दोनों को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाया. वहीं मारपीट करने के बाद बदमाश कार में बैठ कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद राहगीरों ने दोनों पीड़ित युवकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और सोमवार रात को प्रकाश ने झोटवाड़ा थाने पहुंच कार सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. वहीं प्रकरण की जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो इस पूरे घटनाक्रम का फुटेज सामने आया. अब फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Jul 20, 2022, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details