जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में एक व्यक्ति को सड़क के बीचों-बीच खड़ी गाड़ी हटाने के लिए चालक से बात करना भारी पड़ गया. गाड़ी हटाने की बात कहने से नाराज होकर चालक ने गाड़ी से नीचे उतरकर पीड़ित पर पिस्टल तान दी और धमकी देते हुए कहा कि पूरा इलाका जेब में रखकर (Road Rage In Jaipur) चलता हूं. इसके बाद आरोपी ने मारपीट कर पीड़ित से सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गया. इस संबंध में पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर निवासी नीरज माथुर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि पीड़ित अपने साथी पंकज जागिड़ के साथ शनिवार देर रात ऑफिस से गाड़ी से घर की ओर जा रहा था. इस दौरान सब्जी मंडी चौराहा पत्रकार कॉलोनी पर एक गाड़ी ट्रैफिक जाम लगाकर खड़ी थी. पीड़ित ने हॉर्न बजाकर वाहन हटाने को कहा तो वाहन में बैठे एक व्यक्ति ने हाथ निकालकर वाहन को हटाने से मना कर दिया. इस पर पीड़ित कार से उतरकर वाहन चालक को समझाने गया तो देखा की कार में मौजूद सभी लोग शराब के नशे में धुत थे.