राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road Rage In Jaipur: कार से टच हुई बाइक तो बदमाशों ने युवक को पीटा, गाड़ी में डाल कर घुमाते रहे...फिर सड़क पर फेक हुए फरार - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी में बाइक से कार टच होने पर बदमाशों ने बाइक सवार के साथ मारपीट की. साथ ही उसे जबरन (Youth Kidnapped and assaulted in Jaipur) कार में बिठा कर इधर-उधर घुमाते रहे. बाद में उसकी बाइक, नकदी और अन्य सामान लेकर सड़क पर पटक कर फरार हो गए. युवक ने पांच बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Youth Beaten by miscreants in Jaipur
जयपुर में युवक का अपहरण कर मारपीट

By

Published : Jul 23, 2022, 2:29 PM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक बाइक सवार युवक की बाइक रॉन्ग साइड (Youth Kidnapped and assaulted in Jaipur) से आ रही कार से हल्की सी टच हो गई. जिस पर कार सवार बदमाशों ने पहले तो जमकर युवक से मारपीट की और फिर उसे कार में जबरदस्ती बिठा कर कई घंटों तक शहर में घूमाते रहे. साथ ही बदमाशों ने युवक से मारपीट के बाद उसकी बाइक और सामान लूट लिया. इसके बाद उसे एक सुनसान सड़क किनारे पटक कर फरार हो गए.

भरतपुर निवासी 22 वर्षीय श्याम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि श्याम सिंह देवराज दुकान से काम खत्म कर बाइक से स्वर्ण पथ से वरुण पथ की तरफ आ रहा था. तभी वरुण पथ चौराहे पर रॉन्ग साइड से आई एक सफेद रंग की लग्जरी कार से उसकी बाइक हल्की सी टच हो गई. इस पर कार सवार पांच बदमाश कार से नीचे उतरे और श्याम सिंह के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने श्याम सिंह को जबरन कार के अंदर डाल कर ले गए.

पढ़ें.Bhilwara Kidnapping Case : चचेरे भाइयों का दिनदहाड़े अपहरण, गाड़ी में ले गए बदमाश...पुलिस ने छुड़वाया

इस दौरान एक बदमाश उसकी बाइक चलाकर ले गया. इसके बाद बदमाश श्याम सिंह को कई घंटों तक शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमाते रहे और विरोध करने पर चलती कार में मारपीट करते रहे. तकरीबन 12 बजे के करीब बदमाश श्याम सिंह को खातीपुरा पेट्रोल पंप के पास सुनसान सड़क किनारे पटक कर चले गए. साथ ही उसकी बाइक, नकदी और अन्य सामान भी लूटकर फरार हो गए. इसके बाद शाम सिंह राहगीरों की मदद से मानसरोवर थाना पहुंचा और कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details