जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक बाइक सवार युवक की बाइक रॉन्ग साइड (Youth Kidnapped and assaulted in Jaipur) से आ रही कार से हल्की सी टच हो गई. जिस पर कार सवार बदमाशों ने पहले तो जमकर युवक से मारपीट की और फिर उसे कार में जबरदस्ती बिठा कर कई घंटों तक शहर में घूमाते रहे. साथ ही बदमाशों ने युवक से मारपीट के बाद उसकी बाइक और सामान लूट लिया. इसके बाद उसे एक सुनसान सड़क किनारे पटक कर फरार हो गए.
भरतपुर निवासी 22 वर्षीय श्याम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि श्याम सिंह देवराज दुकान से काम खत्म कर बाइक से स्वर्ण पथ से वरुण पथ की तरफ आ रहा था. तभी वरुण पथ चौराहे पर रॉन्ग साइड से आई एक सफेद रंग की लग्जरी कार से उसकी बाइक हल्की सी टच हो गई. इस पर कार सवार पांच बदमाश कार से नीचे उतरे और श्याम सिंह के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने श्याम सिंह को जबरन कार के अंदर डाल कर ले गए.