राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के मुहाना मंड़ी में जाम में फंसी एंबुलेंस - एंबुलेंस

जयपुर की मुहाना मंडी के पीछे स्थित सांगानेर रोड पर रोजाना सुबह लोगों को भयंकर जाम से जूझना पड़ रहा है. शनिवार सुबह से ही सांगानेर रोड पर जाम लगा हुआ है. इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गई.

Road Jam, Ambulance, Jaipur, Muhana Mandi, Sanganer, Rajasthan

By

Published : Aug 3, 2019, 11:34 AM IST

जयपुर.मुहाना मंडी के पीछे स्थित सांगानेर रोड पर शनिवार सुबह जाम लग गया जिसमें कई एंबुलेंस भी फंस गई. एंबुलेंस में मौजूद मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हो गए. एंबुलेंस चालक सायरन बजाते रहे. लेकिन, लंबे जाम के चलते किसी भी वाहन चालक ने उन्हें रास्ता नहीं दिया.

सांगानेर रोड पर लगा भयंकर जाम, कई एंबुलेंस फंसी

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर

एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह पिछले आधे घंटे से भी अधिक समय से जाम में फंसा हुआ है. एक महिला की डिलीवरी का केस है जिसे वह अस्पताल लेकर जा रहा है. वहीं जाम में फंसे होने के चलते महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. चालक के अनुसार यदि इसी तरह से जाम के हालात रहे तो एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी करवानी पड़ेगी. जाम की सूचना देने के बावजूद भी कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम को सुचारु करवाने के लिए नहीं पहुंचा. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details