राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road Inauguration War : विकास कार्यों के उद्घाटन को लेकर भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता, भड़के विधायक लाहोटी... दिया ये बड़ा बयान - jaipur latest news

जधानी के सांगानेर इलाके में रविवार को रासड़क के उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद (Congress and BJP workers clashed in jaipur) हो गया. दोनों ही तरफ से सड़क के लोकार्पण के लिए नेता पहुंच गए जिसपर बहस बढ़ गई. इस दौरान भाजपा विधायक ने गहलोत सरकार को चेतावनी दी और खुद को हिस्ट्रीशीटर (Ashok Lahoti calls himself old history sheeter) तक बता डाला. पढ़ें पूरी खबर...

Road Inauguration War
कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

By

Published : Dec 19, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 8:23 AM IST

जयपुर. राजनेताओं के बीच विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर खींचतान लगातार जारी है. सांगानेर इलाके में रविवार को कुछ ऐसा ही घटनाक्रम हुआ जब पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाए जाने वाली सड़क के उद्घाटन करने के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकता आमने-सामने (Congress and BJP workers clashed in jaipur) हो गए. इस घटनाक्रम से नाराज स्थानीय भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने खुद को पुराना हिस्ट्रीशीटर (Ashok Lahoti calls himself old history sheeter) बताते हुए सरकार को बड़ी चेतावनी दे डाली.

विकास कार्यों के उद्घाटन को लेकर भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता

कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई तनातनी के बाद जन समुदाय और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अशोक लोहाटी कांग्रेस सरकार पर भड़क गए. उन्होंने यह तक कह दिया कि हम तो पुराने हिस्ट्रीशीटर रहे हैं और 20 मुकदमे भी लग चुके हैं. हम मुकदमे की परवाह नहीं करते लेकिन भविष्य में कोई मंत्री सांगानेर क्षेत्र में लोकार्पण या शिलान्यास करने आया तो उससे पहले हम यह काम कर देंगे.

पढ़ें.महाराणा प्रताप प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम: केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- माही के लिए 100, 200 करोड़ जितना चाहोगे, उतना मिलेगा

विधायक अशोक लाहोटी उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज के हस्तक्षेप से नाराज थे. रविवार को सांगानेर के मुहाना मंडी को जोड़ने वाली सड़क और आसपास की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ होना था जिसके लिए विधायक लाहोटी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम तय कर लिया था लेकिन उसके पहले ही कांग्रेस नेता यहां लोकार्पण के लिए आ गए जिससे विवाद खड़ा हो गया.

पढ़ें.CM Gehlot on Crime in Rajasthan: सीएम की खरी-खरी, कहा- हमारी प्राथमिकता न्याय दिलाना, आंकड़े बढ़े तो फर्क नहीं पड़ता

लाहोटी ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि जो परंपरा कांग्रेस ने शुरू की है उसका खामियाजा उसी को भुगतना होगा. विधायक का यह भी कहना था कि उनके क्षेत्र में खस्ताहाल पड़ी सड़कों का मामला कई बार उन्होंने विधानसभा में उठाया और उनके प्रयासों के बाद ही सरकार ने यहां काम शुरू करवाया लेकिन जनता के बीच श्रेय लेने की कोशिश कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी कर रहे है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने नकारे आरोप

उधर, सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भाजपा नेताओं के लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य हो रहे हैं वो कांग्रेस की सरकार करवा रही है और इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. भारद्वाज की मानें तो विकास कार्यों की शुरुआत करवाने वे यहां आए थे, लेकिन भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता और नेताओं ने इस दौरान बदसलूकी की.

Last Updated : Dec 20, 2021, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details