जयपुर. जेएलएन रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए एमएनआईटी के सामने रोड कट और सरस पार्लर को बंद किया जाएगा. वहीं शहर के प्रमुख चौराहों पर दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जेडीए अभियंताओं की टीम की ओर से दिए गए सुझावों को लागू करने के लिये डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
जेडीए मुख्यालय पर आज ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की 78वीं बैठक संपन्न हुई. बैठक में जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और तिराहों-चौराहों पर दुर्घटना रोकने पर विस्तार से चर्चा कर अहम फैसले लिए गए. बैठक में एमएनआईटी के सामने रोड कट और आरसीडीएफ के सरस पार्लर को बंद करने का फैसला लिया गया.
इस फैसले के बाद सड़क पर ट्रैफिक दबाव कम हो सकेगा. बैठक में एमएनआईटी प्रोफेसर ने रोड कार्ड बंद करने पर सहमति दी. वहीं आरसीडीएफ के अधिकारी सरस पार्लर बंद करने पर रजामंद हुए. जेडीसी टी रविकांत की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के प्रमुख चौराहों पर बीते दिनों हुई दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इस संबंध में बनाई गई जेडीए अभियंताओं की टीम की ओर से दिए गए सुझावों को लागू करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई.