राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिस सड़क की मरम्मत के लिए दर-दर भटके ग्रामीण, वो महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों के आते ही सुधरना शुरू

भले ही महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई हो, लेकिन महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों के जयपुर में ठहरने से एक गांव का भला जरूर हो गया है. बता दें कि जयपुर के आमेर से 3 किलोमीटर दूर एक रिसोर्ट में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को ठहराया गया है, रिसोर्ट जाने वाले रास्ते की हालत खस्ता थी. लेकिन, अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Nov 13, 2019, 11:04 PM IST

जयपुर. आमेर के पास स्थित रिसोर्ट में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक क्या ठहरे, जो रास्ता वर्षों से ठीक नहीं हुआ उसका आनन- फानन में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जिस रिसोर्ट में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए थे, उस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यानी कि जिस सड़क को बनाने के लिए गांव वाले वर्षों से सपना देख रहे थे, वह महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों के आने से पूरा हो गया.

रिसोर्ट जाने वाली सड़क का निर्माण हुआ शुरू

बता दें कि कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीण इस सड़क को बनाने के लिए दर-दर भटक रहे थे. गांव वालों की किस्मत तब खुली जब कांग्रेस के विधायक उनके गांव के पास बने रिसोर्ट में ठहरे. जहां महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार तो नहीं बनी लेकिन, विधायकों के यहां ठहरने से रोड़ का काम जरूर शुरू हो गया.

बता दें कि राजधानी जयपुर के आमेर स्थित ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में 8 नवंबर से महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक ठहरे थे. यह रिसोर्ट आमेर दिल्ली रोड से करीब 3 किलोमीटर अंदर जाकर है. दिल्ली रोड से अंदर रिसोर्ट तक पहुंचने वाला रास्ता खस्ताहाल में था, जगह-जगह पर गड्ढे और कंक्रीट होने की वजह से आवाजाही में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. रास्ता खराब होने की वजह से वाहनों को काफी धीमी गति में निकालना पड़ता था.

पढ़ें : सांसद दीया कुमारी ने की ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय

वहीं 5 दिन से लगातार सीएम अशोक गहलोत भी महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करने के लिए रिसोर्ट में जा रहे थे और इसी दौरान रास्ते के हालात भी सीएम की नजरों में आया. 8 नवंबर को महाराष्ट्र कांग्रेस की विधायक इस रिसोर्ट में पहुंचे थे और उसी रात सीएम अशोक गहलोत की विधायकों से मुलाकात करने के लिए रिसोर्ट पहुंचे.

दूसरे दिन फिर से सीएम अशोक गहलोत विधायकों से मिलने के लिए रिसोर्ट पहुंचे जहां, उन्होंने देर रात तक विधायकों के साथ महाराष्ट्र में चल रही चुन राजनीतिक उठापटक को लेकर चर्चा की. इसी तरह 10 नवंबर, 11 नवंबर, और 12 नवंबर की रात को भी सीएम अशोक गहलोत महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करने और आगामी रणनीति पर चर्चा करने के लिए रिसोर्ट पहुंचे थे.

पढ़ें :महाराष्ट्र सियासी बवाल: जयपुर में ठहरे कांग्रेस विधायकों की वापसी शुरू, कहा- हम जा रहे हैं सरकार का हिस्सा बनने

वहीं बुधवार को 13 नवंबर को सभी विधायक महाराष्ट्र के लिए जयपुर से रवाना हो गए. बता दें कि रास्ते में रोड बनने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. अब लोगों को रोड के बनने का इंतजार है. देर से ही सही आखिरकार गांव वालों के सड़क बनने का सपना तो पूरा हुआ.अब देखना होगा कि जो सड़क का काम शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details