जयपुर. आमेर के पास स्थित रिसोर्ट में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक क्या ठहरे, जो रास्ता वर्षों से ठीक नहीं हुआ उसका आनन- फानन में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जिस रिसोर्ट में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए थे, उस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यानी कि जिस सड़क को बनाने के लिए गांव वाले वर्षों से सपना देख रहे थे, वह महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों के आने से पूरा हो गया.
बता दें कि कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीण इस सड़क को बनाने के लिए दर-दर भटक रहे थे. गांव वालों की किस्मत तब खुली जब कांग्रेस के विधायक उनके गांव के पास बने रिसोर्ट में ठहरे. जहां महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार तो नहीं बनी लेकिन, विधायकों के यहां ठहरने से रोड़ का काम जरूर शुरू हो गया.
बता दें कि राजधानी जयपुर के आमेर स्थित ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में 8 नवंबर से महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक ठहरे थे. यह रिसोर्ट आमेर दिल्ली रोड से करीब 3 किलोमीटर अंदर जाकर है. दिल्ली रोड से अंदर रिसोर्ट तक पहुंचने वाला रास्ता खस्ताहाल में था, जगह-जगह पर गड्ढे और कंक्रीट होने की वजह से आवाजाही में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. रास्ता खराब होने की वजह से वाहनों को काफी धीमी गति में निकालना पड़ता था.
पढ़ें : सांसद दीया कुमारी ने की ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय