राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पृथ्वीराज नगर वासियों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए एचटी लाइन के नीचे सड़क निर्माण का कार्य शुरू - जयपुर विकास प्राधिकरण

पृथ्वीराज नगर वासियों को मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध करवाने के लिए जेडीए की ओर से एचटी लाइन के नीचे सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. इससे लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात मिलेगा.

provide smooth traffic in jaipur, road construction started
सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए एचटी लाइन के नीचे सड़क निर्माण का कार्य शुरू

By

Published : Jan 18, 2021, 3:14 AM IST

जयपुर. पृथ्वीराज नगर वासियों को मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध करवाने के लिए जेडीए की ओर से एचटी लाइन के नीचे सेफ्टी कॉरिडोर को छोड़ते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इससे लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात मिलेगा. यहां सड़क निर्माण में बाधा बन रहे 100 स्ट्रक्चर्स/अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. जेडीए की ओर से जोन पृथ्वीराज नगर (दक्षिण-II) में न्यू सांगानेर रोड (मानसरोवर) से विधानसभा नगर (इस्कॉन रोड) तक एचटी लाइन के नीचे सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण/स्ट्रक्चर को आपसी समझाइश के बाद हटाकर सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.

जेडीसी गौरव गोयल ने जन सहयोग देने पर क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यहां सड़क निर्माण में 100 से ज्यादा अतिक्रमण/ स्ट्रक्चर्स बाधा बन रहे थे, जिन्हें जेडीए द्वारा हटाने की कार्रवाई की जा रही है. पृथ्वीराज नगर वासियों ने एचटी लाइन के नीचे लगभग 2 किलोमीटर लंबाई में कच्चे-पक्के मकान, दुकान, बाउंड्री वॉल, दीवार और अन्य स्ट्रक्चर बना लिए थे.

यह भी पढ़ें-जयपुर की बेटी अनन्या को मिला PM बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देखने का न्यौता

जेडीए के अधिशासी अभियंता निर्मल गोयल और उनकी टीम द्वारा इन स्ट्रक्चर्स/अतिक्रमण को हटाते हुए, एचटी लाइन सेफ्टी कॉरिडोर को छोड़ते हुए 2 लेन में सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इस सड़क निर्माण से मानसरोवर से इस्कॉन रोड, पत्रकार कॉलोनी, मुहाना मंडी, पृथ्वीराज नगर दक्षिण और आसपास के क्षेत्र की करीब 40 कॉलोनी वासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details