जयपुर. पृथ्वीराज नगर वासियों को मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध करवाने के लिए जेडीए की ओर से एचटी लाइन के नीचे सेफ्टी कॉरिडोर को छोड़ते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इससे लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात मिलेगा. यहां सड़क निर्माण में बाधा बन रहे 100 स्ट्रक्चर्स/अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. जेडीए की ओर से जोन पृथ्वीराज नगर (दक्षिण-II) में न्यू सांगानेर रोड (मानसरोवर) से विधानसभा नगर (इस्कॉन रोड) तक एचटी लाइन के नीचे सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण/स्ट्रक्चर को आपसी समझाइश के बाद हटाकर सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.
जेडीसी गौरव गोयल ने जन सहयोग देने पर क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यहां सड़क निर्माण में 100 से ज्यादा अतिक्रमण/ स्ट्रक्चर्स बाधा बन रहे थे, जिन्हें जेडीए द्वारा हटाने की कार्रवाई की जा रही है. पृथ्वीराज नगर वासियों ने एचटी लाइन के नीचे लगभग 2 किलोमीटर लंबाई में कच्चे-पक्के मकान, दुकान, बाउंड्री वॉल, दीवार और अन्य स्ट्रक्चर बना लिए थे.