जयपुर.प्रदेश सरकार के निर्देश पर जयपुर मेंट्रैफिक पुलिस की तरफ से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके फलस्वरूप राजधानी जयपुर में सड़क हादसों और उससे होने वाली मौतों के आंकड़े में कमी देखने को मिली है.
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि, राज्य सरकार की तरफ से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चला रही है. इनमें लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से चलाए गए इन जागरूकता अभियानों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.