जयपुर. राजधानी में अल सुबह दुर्घटना के वक्त हाईवे पर अंधेरा और ऊपर से तेज कोहरा छाया हुआ था. जिसके चलते वाहन चालकों को आगे का रास्ता भी साफ नजर नहीं आ रहा था. इसी दौरान हाईवे पर चलती एक रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी. इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन भी एक के बाद एक भिड़ते गए. देखते ही देखते करीब 9 वाहनों की भिड़ंत हो गई.
इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान आमेर थाना पुलिस का गश्ती दल आसपास होने की वजह से तुरंत मौके पर पहुंचा. पुलिस ने समय पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का भी जाम लग गया. इसके बाद आमेर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल गिरधारी और चालक हरिप्रसाद की सजगता के चलते ज्यादा बड़ा हादसा होने से टल गया.