राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोहरे का कहर: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भिड़े 9 वाहन, 6 घायल

प्रदेश में इन दिनों तेज सर्दी के साथ कोहरा लोगों की जान पर आफत बना हुआ है. राजधानी जयपुर में दिल्ली हाईवे पर सोमवार अलसुबह तेज कोहरे की वजह से सड़क हादसा हो गया. आमेर थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर गुणावता गांव के पास कोहरे के चलते एक के बाद एक 9 वाहनों की भिड़ंत हो गई.

Road accident on Jaipur-Delhi highway, jaipur news, जयपुर न्यूज
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा

By

Published : Dec 30, 2019, 1:38 PM IST

जयपुर. राजधानी में अल सुबह दुर्घटना के वक्त हाईवे पर अंधेरा और ऊपर से तेज कोहरा छाया हुआ था. जिसके चलते वाहन चालकों को आगे का रास्ता भी साफ नजर नहीं आ रहा था. इसी दौरान हाईवे पर चलती एक रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी. इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन भी एक के बाद एक भिड़ते गए. देखते ही देखते करीब 9 वाहनों की भिड़ंत हो गई.

एक के बाद एक 9 वाहन भिड़े

इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान आमेर थाना पुलिस का गश्ती दल आसपास होने की वजह से तुरंत मौके पर पहुंचा. पुलिस ने समय पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का भी जाम लग गया. इसके बाद आमेर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल गिरधारी और चालक हरिप्रसाद की सजगता के चलते ज्यादा बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में घने कोहरे का कहर, रोडवेज बस ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत

पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर अंधेरे में ही कोहरे को दूर करने के लिए घासफूस को इकट्ठा कर आग जलाई, ताकि दूसरे आने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से नहीं भिड़ें और वाहन चालकों को रास्ता साफ नजर आए. अगर पुलिस समय पर पहुंचकर यह काम नहीं करती तो और कई वाहन, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की चपेट में आकर भिड़ जाते. वहीं पुलिसकर्मियों ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटाकर यातायात को सुचारू करवाया, जिसके चलते ज्यादा देर जाम की स्थिति नहीं बनी. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details