जयपुर.जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो ट्रेलरों की भीड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेलर के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से दिल्ली की तरफ डिवाइडर तोड़कर दूसरे ट्रेलर से जा भिड़ा. दूसरा ट्रेलर दिल्ली की तरफ से आ रहा था. जिसकी वजह से दोनों ट्रेलरों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
इस हादसे के बाद दोनों ड्राइवर ट्रेलर के केबिन में फंस गए. लोगों ने जब देखा कि हाईवे पर आपस में दो ट्रेलर भीड़ गए हैं तो सहायता के लिए भागे और दोनों ड्राइवरों को बाहर निकाला. जिनमें एक ड्राइवर जो अजमेर की तरफ ट्रेलर लेकर जा रहा था उसकी हालत गंभीर थी.