जयपुर.राजधानी के चंदवाजी थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतक का नाम मोहित बताया जा रहा है. वहीं दूसरे घायल व्यक्ति का नाम हितेश बताया जा रहा है. मृतक मोहित सवाई माधोपुर एसपी के भाई बताए जा रहे हैं.