राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ब्रेक फेल होने से ऑयल टैंकर ने रेड सिग्नल पर खड़ी वाहनों को मारी टक्कर, कई गाड़ियां क्षतिग्रत - जयपुर हिन्दी खबर

जयपुर में दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक के बाद एक गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं. बताया जा रहा है कि मानबाग तिराहे के रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को ऑयल टैंकर ने जबरदस्त टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी भयंकर थी की रेड सिग्नल पर खड़े करीब आधा दर्जन वाहन एक के बाद एक भिड़ते चले गए. जिसकी वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

road accident in jaipur, jaipur news, जयपुर न्यूज
ऑयल टैंकर ने मारी टक्कर

By

Published : Dec 19, 2019, 4:15 PM IST

जयपुर. राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दिल्ली-जयपुर हाईवे का है, जहां मानबाग तिराहे पर रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को ऑयल टैंकर ने जबरदस्त टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि रेड सिग्नल पर खड़े करीब आधा दर्जन वाहन एक के बाद एक भिड़ते चले गए.

जयपुर हाईवे पर फिर से सड़क हादसा

बता दें कि गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि कार सवार लोगों को हल्की चोटे आई है. हादसे के बाद ऑयल टैंकर चालक टैंकर को बीच सड़क पर ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे के बाद दिल्ली हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया. बता दें कि सूचना पर दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से साइड में हटाया.

पढ़ेंःचाकसूः पिकअप की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, 2 गंभीर घायल जयपुर रेफर

वहीं पुलिस के मुताबिक मानबाग तिराहे पर रेड सिग्नल पर वाहन खड़े थे. इसी दौरान बन्ध की घाटी से एक ऑयल टैंकर तेज रफ्तार में आया और अचानक वाहनों को टक्कर मार दी. वाहन चालको को मामूली चोटें आई है और करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. सभी वाहनों को क्रेन की सहायता से साइड में हटाकर यातायात को सुचारू करवाया गया. दुर्घटना में एक टैक्सी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ेंःजोधपुरः आर्मी ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, पिकअप चालक घायल

दुर्घटना के वक्त कार में चालक सहित 3 लोग सवार थे, लेकिन एयर बैग खुलने की वजह से सभी की जान बच गई. बता दें कि टैक्सी कार उत्तराखंड की है जो कि जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. वहीं पुलिस ने ऑयल टैंकर को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी. बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. दिल्ली हाईवे पर चंदवाजी थाना इलाके में दो पुलिसकर्मी जयपुर से दिल्ली किसी मामले की तफ्तीश के लिए जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details