राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फुटपाथ पर सो रहे मां और बेटे पर चढ़ी अनियंत्रित कार, बेटे की मौत - शिप्रापथ थाना

राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे मां-बेटे पर जा चढ़ी. हादसे में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2022, 1:18 PM IST

जयपुर.राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में सोमवार देर रात कार के सामने अचानक कुत्ता आ जाने पर चालक ने ब्रेक लगाए, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे मां-बेटे पर जा चढ़ी. हादसे (Jaipur Road Accident) में घायल हुए मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. वहीं मां को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. फिलहाल, पुलिस ने कार सीज की है और चालक से पूछताछ कर रही है.

हालांकि, पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है जिसके चलते चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. शिप्रा पथ थाना पुलिस अपने स्तर पर प्रकरण की जांच में जुट गई है. शिप्रा पथ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली निवासी भास्कर अटल अपने परिचित से मिलने सोमवार को जयपुर आया था. भास्कर अपनी कार से पटेल मार्ग की ओर जा रहा था तभी अचानक कार के सामने एक कुत्ता आ गया.

पढ़ें- पाली में सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

कुत्ते के कार के सामने आने पर भास्कर ने तेजी से ब्रेक लगाए जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर सो रहे प्रभु हरिजन और उसकी मां कमला पर जा चढ़ी. हादसे (Jaipur Road Accident) के बाद कार एक दुकान के शटर से जाकर टकराई और रुकी. इसके बाद कार सवार भास्कर ने नीचे उतर कर सबसे पहले घायल मां-बेटे को संभाला और फोन कर मौके पर एंबुलेंस बुलाई. इसके बाद भास्कर ने घायल मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान प्रभु हरिजन की मौत हो गई.

फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है और मृतक के परिवार के सदस्यों की तरफ से शिकायत देने के बाद प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. मृतक अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पटेल मार्ग व आसपास के क्षेत्र में सफाई का काम किया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details