जयपुर.राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में सोमवार देर रात कार के सामने अचानक कुत्ता आ जाने पर चालक ने ब्रेक लगाए, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे मां-बेटे पर जा चढ़ी. हादसे (Jaipur Road Accident) में घायल हुए मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. वहीं मां को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. फिलहाल, पुलिस ने कार सीज की है और चालक से पूछताछ कर रही है.
हालांकि, पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है जिसके चलते चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. शिप्रा पथ थाना पुलिस अपने स्तर पर प्रकरण की जांच में जुट गई है. शिप्रा पथ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली निवासी भास्कर अटल अपने परिचित से मिलने सोमवार को जयपुर आया था. भास्कर अपनी कार से पटेल मार्ग की ओर जा रहा था तभी अचानक कार के सामने एक कुत्ता आ गया.