जयपुर.जिला ग्रामीण के दूदू थाना इलाके में मोखमपुरा के पास अजमेर हाईवे पर गुरुवार सुबह महिलाओं से भरा एक टेंपो बेकाबू (Road Accident at Ajmer Highway) होकर पलट गया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 12 महिलाएं घायल हो गई. 2 गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
दूदू थानाधिकारी चेतराम ने बताया कि टेंपो में करीब 15 महिलाएं सवार थी जो जयपुर से पुष्कर जा रही (Road Accident in Jaipur) थीं. टेंपो पलटने से 2 की मौत हो गई और 12 महिलाएं घायल हो गईं. हादसे में घायल महिलाओं को दूदू और बगरु इलाकों के निजी अस्पतलाों में भर्ती कराया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.