राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एकादशी पर पुष्कर स्नान करने जा रही महिलाओं से भरा टेंपो पलटा, 2 की मौत...12 घायल - Tempo overturned at Ajmer highway

जयपुर के दूदू थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर महिलाओं से भरा टेंपो पलट गया. हादसे (Tempo overturned at Ajmer highway) में 2 की मौत हो गई. वहीं 12 महिलाएं घायल हो गईं. सभी महिलाएं जयपुर से पुष्कर सरोवर स्नान के लिए जा रही थीं.

Road Accident at Ajmer Highway
Road Accident at Ajmer Highway

By

Published : Oct 6, 2022, 3:40 PM IST

जयपुर.जिला ग्रामीण के दूदू थाना इलाके में मोखमपुरा के पास अजमेर हाईवे पर गुरुवार सुबह महिलाओं से भरा एक टेंपो बेकाबू (Road Accident at Ajmer Highway) होकर पलट गया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 12 महिलाएं घायल हो गई. 2 गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

दूदू थानाधिकारी चेतराम ने बताया कि टेंपो में करीब 15 महिलाएं सवार थी जो जयपुर से पुष्कर जा रही (Road Accident in Jaipur) थीं. टेंपो पलटने से 2 की मौत हो गई और 12 महिलाएं घायल हो गईं. हादसे में घायल महिलाओं को दूदू और बगरु इलाकों के निजी अस्पतलाों में भर्ती कराया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें. Road Accident in Nagaur : श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत...24 घायल

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना महिलाओं के परिजनों को दी गई है. प्रांरभिक जानकारी में (Tempo overturned at Ajmer highway) सामने आया है कि सभी महिलाएं जयपुर की रहने वाली हैं और सभी सामूहिक रूप से एकादशी के मौके पर पुष्कर सरोवर स्नान के लिए जा रही थीं, इस दौरान यह हादसा घटित हुआ. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details