जयपुर. राजधानी में शुक्रवार देर रात दो सड़क हादसे में एक महिला और बच्चे की मौत हो (Road Accident in Jaipur) गई. तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
मिनी बस ने मारी टक्कर- पहला हादसा सांगानेर थाना इलाके में घटित हुआ. जहां रघुनाथपुरी सेकंड में एक तेज रफ्तार मिनी बस चालक ने घर के बाहर खेल रहे 8 साल के बच्चे-बच्ची व पतासी का ठेला लगाने वाली महिला को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायल अक्षित, अनुष्का और मूर्ति रजक को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने 8 वर्षीय अक्षित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अनुष्का व मूर्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
पढ़ें:Road Accident in Nagaur रामदेवरा जा रहे 2 श्रद्धालुओं को टेंपो ने मारी टक्कर, मौत
एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात अक्षित व उनके किरायेदार की बेटी अनुष्का घर के बाहर पतासी के ठेले के पास खेल रहे थे. इस दौरान आ रही एक तेज रफ्तार मिनी बस तीनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. मिनी बस 50 मीटर दूर प्लॉट की दीवार तोड़ते हुए कमरे में जा घुसी. जिससे कमरे के छत की पट्टियां टूटकर बस पर गिर गई. स्थानीय लोगों ने बस चालक बलराम मीणा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक अक्षित के पिता सुरेन्द्र मूलत दौसा के रहने वाले है, जो रघुनाथपुरी में रहकर प्राइवेट जॉब करते है.
बाइक ने महिला को मारी टक्कर- दूसरा हादसा शिप्रा पथ थाना इलाके में न्यू सांगानेर रोड पर घटित हुआ, जहां सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से एक महिला गंभीर घायल हो गई. सूचना मिलने पर शिप्रा पथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायल महिला फूली देवी भाटी (55) को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक चालक बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया है, शनिवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.