जयपुर.राजधानी के घाटगेट इलाके में रविवार रात सरियों से भरा ट्रैक्टर कार में घुस (Road Accident In Jaipur) गया. इस हादसे में डॉक्टर के सीने में सरिया घुस गई जिसके चलते उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरा डॉक्टर गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. दरअसल सड़क पर रोड लाइट के न होने से अंधेरा था. जिसकी वजह ट्रॉली से 5 फुट तक बहार लदी सरियों को कार सवार देख नही पाए. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद दोनों को लहूलुहान हालत में (Doctor Died in Road acccident) सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान चिकित्सक ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक प्रवीण अलवर के जिला अस्पताल में डेंटिस्ट के पद पर पदस्थापित थे. दूसरा डॉक्टर अमित कुमार फिजिशयन है. दोनों अपने परिवार के लिए शॉपिंग करने जयपुर आए थे. जवाहर सर्किल में डब्ल्यूटीपी मॉल से शॉपिंग करने के बाद वह दौसा जा रहे थे. इस बीच यह सड़क हादसा (Car collided with tractor trolley in Jaipur ) हो गया.
ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिक मात्रा में सरिए भरे हुए थे. लोहे के सरिए ट्रॉली के 5 फुट तक बाहर निकले थीं. अंधेरे की वजह से कार में सवार लोगों को अंदाजा नहीं लग पाया और उनकी कार ट्रॉली में जा घुसी. बता दें कि सरिए कांच को तोड़ते हुए सीधा डॉ प्रवीण के सिर और छाती में घुस गए. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है. इस पूरे प्रकरण की जांच एक्सीडेंट थाना ईस्ट पुलिस कर रही है.