राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road Accident in Chaksu: चाकसू में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 की मौत - चाकसू में सड़क हादसा

चाकसू में एक पिकअप और बाइक की टक्कर से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो (2 people died in Chaksu) गई. वहीं, एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident In Chaksu
चाकसू में रविवार रात हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : May 16, 2022, 10:00 AM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार चाकसू थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. यह हादसा हाईवे 12 के जयसिंहपुरा गांव में हुआ. सब्जी से भरी हुई पिकअप गाड़ी टोंक से जयपुर आ रही थी. जबकि बाइक सवार तीन युवक निवाई की ओर जा रहे थे. हादसे में एक दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें.दर्दनाक हादसा: कंटेनर ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, जिंदा जला चालक

थानाधिकारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि एक युवक की घटनास्थन पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने उप-जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में घायल युवक की हालत आभी भी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details