राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरएमएससीएल ने 30,950 आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के आदेश किए जारी, अब तक मिले 635 - RMSCL ने आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के दिए आदेश

कोरोना संकट के दौर में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए विभिन्न फर्मों को 30,950 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर जारी किए गए हैं. अब तक 635 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल चुके हैं.

RMSCL ने आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के दिए आदेश, RMSCL orders to buy oxygen concentrator
RMSCL ने आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के दिए आदेश

By

Published : May 10, 2021, 2:07 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के दौर में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए विभिन्न फर्मों को 30,950 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर जारी किए गए हैं. अब तक 635 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल चुके हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया ​कि ​विभिन्न निविदा प्रक्रिया और अन्य स्रोतों के माध्यम से राज्य को आक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति मिलना प्रारंभ हो गई है. उन्होंने बताया कि सरकार से सबंधित राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अब तक 30,950 आक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किया जा चुका है. जिसमें से अब तक 635 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त भी हो चुके हैं.

आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक आलोक रंजन ने बताया कि प्रदेश में आक्सीजन की तेजी से बढ़ती मांग के चलते आक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद का निर्णय किया गया था. जिसके फलस्वरूप आरएमएससीएल ने आक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद के लिए कॉम्पिटिटिव नेगोशिएशन, ग्लोबल ईओए और खुली निविदा आमंत्रित की थी. इनमें से कॉम्पिटिटिव नेगोशिएशन प्रक्रिया में चार फर्म शामिल हुई. इसमें से तीन योग्य फर्म को 5,800 आक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि ग्लोबल ईओए प्रक्रिया में कुल 19 फर्म सम्मलित हुई. जिसमें से योग्य 7 फर्म को 23,150 आक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किए गए है. इस क्रयादेश में से 100 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हो चुके हैं. जबकि 11 मई तक 650 आक्सीजन कंसंट्रेटर और प्राप्त हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि निगम की ओर से खुली निविदा प्रक्रिया में सफल रही फर्म को 2 हजार आक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किया है. जिनकी आपूर्ति 20 मई से प्रारंभ हो जाएगी.

पढ़ेंःRajasthan Lockdown : श्रमिकों का पलायन रोकने और उद्योगों के संचालन के लिए जारी हुई गाइड लाइन, यह है खास बातें

सीएसआर से मिले 285 आक्सीजन कंसंट्रेटर

प्रबंध निदेशक ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भामाशाह और दानदाताओं के सहयोग की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को अब तक कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी के जरिए 285 आक्सीजन कंसंट्रेटर मिले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details