राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बालिका अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रालसा का विशेष अभियान शुरू - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रालसा की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में बालिकाओं के अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशेष अभियान की सोमवार से शुरूआत हुई.

Rlsa special campaign, Rajasthan State Legal Services Authority
बालिका अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रालसा का विशेष अभियान शुरू

By

Published : Jan 18, 2021, 7:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में बालिकाओं के अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशेष अभियान की सोमवार से शुरूआत हुई.

रालसा के सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समितियों की ओर से बालिका दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन पूरे सप्ताह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तीन प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

ऑल इंडिया रेडियो पर 'हौसले की उड़ान' कार्यक्रम का प्रसारण प्रतिदिन सायं 5 से 5:30 बजे तक किया जाएगा. जिसके अन्तर्गत बालिकाओं से संबंधित कानूनों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को दो विशेष कार्यक्रमों का आयोजन टीवी एवं वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.

पढ़ें-गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू

टीवी कार्यक्रम में '21वीं सदी में बालिकाओं के समक्ष अवसर एवं चुनौतियों' पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महिला अधिकार के क्षेत्र में कार्यरत प्रबुद्ध महिलाएं अपने विचार व्यक्त करेंगी. रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष संगीत राज लोढा के निर्देशन में होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में सम्पूर्ण राज्य से बालिकाओं को जोड़ा जाएगा. जिसमें बालिका अधिकारों पर रचित विशेष गीत एवं फिल्मों के माध्यम से बालिका अधिकारों की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details