राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RLP Rally in January: बीजेपी का रोड शो और कांग्रेस की रैली देखी, अब जनवरी में होगा आरएलपी का रेला -हनुमान बेनीवाल - Rajasthan News

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते अपराधों के खिलाफ हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जनवरी में रैली आयोजित करेगी. बेनीवाल का कहना है कि कांग्रेस-बीजेपी ने हाल ही में रैली की थी, अब आरएलपी का रेला होगा.

Hanuman Beniwal
हनुमान बेनीवाल

By

Published : Dec 16, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 11:06 PM IST

जयपुर. हाल ही में भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो किया तो वही कांग्रेस ने जयपुर में राहुल गांधी की मौजूदगी में महंगाई हटाओ रैली आयोजित की. अब आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने आगामी जनवरी माह में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की रैली करने की बात कही है. बेनीवाल ने कहा बीजेपी का रोड शो और कांग्रेस की रैली के बाद यह आरएलपी का रेला होगा.

हनुमान बेनीवाल ने कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बेटे की शादी में बंदूक की गोलियां चलाई जाने की घटना से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए यह बात कही. बेनीवाल यह भी कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पिछले 20 साल से राजस्थान में गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़ चल रहा है पर आज हालात यह हो चुके हैं कि अपराधों के मामले में राजस्थान नंबर वन की स्थिति पर आ चुका है.

अब जनवरी में होगा आरएलपी का रेला -हनुमान बेनीवाल

पढ़ें:BJP Jan Aakrosh Rally: अलवर, उदयपुर और डूंगरपुर में भाजपा की जन आक्रोश रैली, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि राजस्थान में विपक्ष कहीं नजर नहीं आता और आरएलपी तीसरे विकल्प के रूप में जनता के मुद्दे उठा रही है. आरएलपी संयोजक के अनुसार जनवरी माह में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों और बढ़ते अपराधों के खिलाफ उनकी पार्टी प्रदेश में एक बड़ी रैली निकालेगी जिसमें आम लोग, किसान और नौजवानों की मांगें उठाई जाएंगी.

पढ़ें:CM Gehlot on religion based politics : धर्म के नाम पर देश बनाना आसान, लेकिन वह कायम नहीं रह सकता...पाकिस्तान और रूस उदाहरण हैंः गहलोत

अजय मिश्रा को गृह राज्य मंत्री के पद से हटाए सरकार

वहीं बेनीवाल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाए जाने की भी मांग की है. यूपी के लखीमपुर में पिछले दिनों किसानों के साथ हुई हिंसा की घटना के मामले में बेनीवाल ने कहा जब एसआईटी की जांच में मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र पर आरोप सही पाया गया है तो नैतिकता के आधार पर मिश्रा को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए वरना प्रधानमंत्री को निर्णय लेते हुए मिश्रा को पद से हटा देना चाहिए.

Last Updated : Dec 16, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details