जयपुर. कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली जा रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ट्रैक्टर रैली शुक्रवार दोपहर को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ता जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सर्किल पर सड़क पर बैठ गए.
ट्रैक्टर रैली के साथ जयपुर पहुंचे RLP कार्यकर्ता आरएलपी जिला अध्यक्ष शंकर लाल नारोलिया के नेतृत्व में निकाली गई ट्रैक्टर रैली में 30 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल थे. इसके अलावा बाइक और चौपहिया वाहन भी रैली में शामिल थे. यह रैली 200 फीट बाईपास मानसरोवर से रवाना होकर अजमेर रोड, अजमेर पुलिया विधायकपुरी थाना, खासा कोठी होते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें-किसानों के बीच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह...कहा- विश्वयुद्ध से कम नहीं है किसान आंदोलन
आरएलपी के कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए और यह कार्यकर्ता एक घंटे तक सड़क पर बैठे रहे. इस दौरान कार्यकर्ता, अधिकारी के वहीं मौके पर आकर ज्ञापन लेने की बात पर अड़ गए. पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने. जयपुर जिला कलेक्टर शुक्रवार को अवकाश पर थे. कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर और फिर उन्हे पोर्च में आकर ज्ञापन देने के लिए कहा गया.
आरएलपी कार्यकर्ताओं ने पोर्च में आकर अतरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी को ज्ञापन दिया और उन्हें कहा कि वे उनकी मांग प्रधानमंत्री तक पहुंचाए. इस दौरान एक घंटे तक पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान आरपीएस अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात था. कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना स्थल पर आने को कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कलेक्ट्रेट सर्किल अंदर जाने को भी कहा, लेकिन यह आग्रह भी उन्होंने ठुकरा दिया.
सड़क पर बैठने और ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के सवाल पर आरएलपी नेता स्पर्धा चौधरी ने कहा कि वे अनुमति लेकर ही ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं और ऐसी स्थिति में नहीं है कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग पूरे देश और देश के किसानों की है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसानों के साथ खड़ी हुई है. आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल सड़क और संसद तक किसानों के मुद्दे उठाते आए हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की यही मांग है कि प्रधानमंत्री कृषि कानून वापस ले और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करें. स्पर्धा चौधरी ने कहा कि उन्होंने ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली है, उसे देखते हुए अधिकारी को यहां आकर ज्ञापन लेना चाहिए. इस दौरान बाइकों पर कार्यकर्ता बिना हेलमेट भी नजर आए.
पढ़ें-न डिग्री न ठीक-ठाक औजार...सड़क पर बैठकर किए जा रहे थे ऑपरेशन, अब खा रहे हवालात की हवा
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर चिंकारा कैंटीन की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया. इसी तरह से खासा कोठी की तरफ से आने वाली ट्रैफिक को पुलिस ने रोक दिया. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खासाकोठी से कलेक्ट्रेट की तरफ आने वाली ट्रैफिक को स्टेशन की ओर डायवर्ट किया गया. इसी तरह से माधव सिंह सर्किल से आने वाले ट्रैफिक को भी रोका गया. जब तक आरएलपी के कार्यकर्ता जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बैठे रहे, तब तक ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई.