राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः जिला मुख्यालयों पर RLP निकालेगी ट्रैक्टर परेड, जयपुर में यह रहेगा रूट - आरएलपी संयोजक हनुमान बेनिवाल

केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर परेड निकालेगी. राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे यह ट्रैक्टर परेड मानसरोवर मेट्रो स्टेशन 200 फुट बाईपास से शुरू होगी.

आरएलपी की ट्रैक्टर परेड, tractor parade of RLP
जिला मुख्यालयों पर RLP निकालेगी ट्रैक्टर परेड

By

Published : Feb 4, 2021, 5:42 PM IST

जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर परेड निकालेगी. जयपुर में यह परेड मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से शुरू होगी जो सीकर रोड पर 14 नंबर बाईपास पर समाप्त होगी. ट्रैक्टर परेड में आरएलपी से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ ही कई किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

जयपुर में यह रहेगा ट्रैक्टर परेड का रूटः

राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे यह ट्रैक्टर परेड मानसरोवर मेट्रो स्टेशन 200 फुट बाईपास से शुरू होगी. यहां से अजमेर रोड होते हुए एलिवेटेड रोड, विधायक पुरी थाना के सामने, खासा कोठी सर्किल, कलेक्टर सर्किल, चिंकारा कैंटीन, पानीपेच चौराहा, चोमू पुलिया सीकर रोड होते हुए 14 नंबर बाईपास पर ट्रैक्टर परेड का समापन होगा.

पढ़ेंःजयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स से की ये अपील

इस दौरान जब कलेक्ट्रेट सर्किल पर यह ट्रैक्टर रैली पहुंचेगी. तब वहां आरएलपी प्रतिनिधि कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपेंगे. ज्ञापन के जरिए किसान आंदोलन का समर्थन किया जाएगा साथ ही केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details