जयपुर.नगर निगम चुनाव में इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी अपना भाग्य आजमा रही है. इसकी शुरुआत शनिवार जयपुर नगर निगम के लिए आरएलपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आवेदन लेने से होगी. यह आवेदन शनिवार सुबह 11:15 बजे से जालूपुरा स्थित आरएलपी के कार्यालय में लिए जाएंगे और इस दौरान आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक नारायण बेनीवाल भी मौजूद रहेंगे.
हनुमान बेनीवाल अब शहरी सरकार के चुनाव में भी एक्टिव हो गए हैं. यही कारण है कि जोधपुर, कोटा और जयपुर में होने वाले इन चुनावों में आरएलपी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार रही है. संभवत जयपुर में आवेदन लेने के साथ ही कुछ प्रत्याशियों को टिकट भी बांट दिए जाएंगे. क्योंकि नामांकन का दौर शुरू हो चुका है और 19 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. ऐसे में शनिवार को जब आवेदन लिए जाएंगे, तो उन पर चर्चा के बाद कुछ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी किया जाएगा. ऐसे में यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा.