राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RLP का हल्लाबोल : दलितों से मारपीट और परिवहन विभाग में करप्शन का विरोध, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा - dalit beating case rajasthan

राजधानी में आरएलपी ने नागौर में दलितों के साथ हुई मारपीट को लेकर विरोध जताया. युवा मोर्चा अध्यक्ष रणदीप चौधरी नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रकरण से जुड़े एसपी को एपीओ करने की मांग की.

जयपुर की खबर, आरएलपी का धरना प्रदर्शन, strike of rpl party, jaipur latest news
आरएलपी का प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 23, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर.नागौर में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता और परिवहन विभाग में सामने आए भ्रष्टाचार के मामले में रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जयपुर में यह विरोध प्रदर्शन कलेक्ट्रेट सर्किल पर किया गया.

आरएलपी का प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का आरोप है, कि राजस्थान में लगातार इस तरह की अमानवीय घटनाएं हो रहीं हैं. बावजूद इसके सरकार की नींद अबतक नहीं खुली है. उन्होंने नागौर में हुए इस घटनाक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए और सरकार से एसपी को एपीओ कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.

यह भी पढे़ं-नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में बर्बरता, वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने बदला जांच का एंगल

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने परिवहन विभाग में सामने आए मासिक बंदी से जुड़े भ्रष्टाचार पर भी प्रदेश सरकार को घेरा. इनका आरोप है कि विभाग में भ्रष्टाचार का इतना बड़ा खेल हो गया, लेकिन अब तक सरकार ने ना तो परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को हटाया और ना ही कोई बड़ा एक्शन लिया गया.

आरएलपी से जुड़े पदाधिकारियों की मांग थी, कि इस मामले में सीबीआई से जांच कराई जाए. ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके. विरोध प्रदर्शन में आरएलपी से जुड़े प्रदेश के पदाधिकारियों, प्रवक्ता राजपाल चौधरी के साथ ही महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details