जयपुर.सेना में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने योजना के विरोध में गुरुवार को सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया (RLP protest against Agnipath Scheme) है. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सेना में संविदा के आधार पर भर्ती का विरोध करते हुए यह एलान किया.
बेनीवाल ने कहा कि अग्नीपथ योजना देश के नौजवानों के साथ मजाक है क्योंकि जिस जज्बे के साथ नौजवान सेना में भर्ती होता था, उसका ही केंद्र के मोदी सरकार ने मजाक बना दिया. बेनीवाल ने कहा कि आप नौजवान को अग्नीपथ योजना के तहत सेना में लेंगे, 6 महीने की हथियार चलाने की ट्रेनिंग देंगे और 4 साल बाद निकाल दोगे, तो फिर बाहर आकर गैंगवार की घटनाएं बढ़ेंगी. बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना वापस ले और पूर्व की तरह सेना में जवानों की भर्ती की जाए. सेना भर्ती में निर्धारित उम्र में 2 वर्ष की आयु बढ़ाई जाए.