जयपुर.सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की योजना अग्नीपथ का सियासी विरोध (RLP On Agnipath) तेज हो गया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जयपुर में प्रदर्शन (Agneepath Scheme protest) कलेक्ट्रेट सर्किल पर हुआ जहां आरएलपी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव और वरिष्ठ नेता श्रवण सिंह चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने योजना के खिलाफ नारे लगाए.
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सेना सीधे तौर पर देश की सुरक्षा से जुड़ा विषय है और यदि इसी में संविदा के आधार पर भर्ती होगी तो ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा. प्रदर्शनकारियों में शामिल युवाओं का ये भी कहना था कि जो युवा कई सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है उनके अरमानों पर केंद्र सरकार की सुविधा ने पानी फेर दिया.
पढ़ें-Bansur Speaks On Agneepath: अग्निपथ स्कीम से नाराज हैं बानसूर के युवा, पूछे तीखे सवाल...रक्षा मंत्री तक पहुंचाई अपनी बात
युवा समयावधि को लेकर बेहद नाराज (RLP on Streets Over Agnipath) हैं. कह रहे हैं युवाओं को संविदा के आधार पर भर्ती करके 6 महीने की हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी लेकिन 4 साल बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा. ऐसे में जिन युवाओं ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली है वो फिर साधु-संतों तो बनेंगे नहीं.आरएलपी पदाधिकारियों का भी यही कहना था कि इससे देश में क्राइम और अपराध ज्यादा बढ़ेगा. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस योजना पर पुनर्विचार करे और पूर्व की भांति ही सेना में स्थाई भर्ती हो.
नहीं माने तो घेरेंगे लोकसभा:आरएलपी पदाधिकारियों ने भविष्य की रणनीति भी साझा की. चेतावनी दी कि आज जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया है. आगे चलकर अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो फिर आरएलपी से जुड़ा कार्यकर्ता और युवा लोकसभा का भी घेराव (RLP on Streets Over Agnipath) करने से पीछे नहीं हटेगा.
टोंक में संग्राम: टोंक जिले के घण्टाघर चौराहे के पास जाम लगाने की कोशिश करते अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने बल प्रयोग कर अभ्यर्थियों को पीछे खदेड़ जाम खुलवाया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस पूरे प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
सीकर में हंगामा:सीकर में भी युवाओं का हुजूम कलेक्ट्रेट पहुंचा. रैली निकाली गई. रैली के दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं ने आरोप लगाया कि योजना को लांच कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रैली में युवाओं ने हाथों में डंडे ले रखे थे. डाक बंगला से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली गई. जमकर नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट परिसर के सामने डिवाइडर पर लगे बैनर युवाओं ने तोड़ दिए. कोबरा टीम को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
पढ़ेंः Agneepath scheme: अग्निपथ योजना को लेकर बेनीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना...कहा- मोदी सरकार ने नौजवानों के साथ किया धोखा
जोधपुर में उग्र हुआ प्रदर्शन: जोधपुर में भी गुरुवार को बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व युवा जुटे. यहां कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. टायर जलाए गए. पुलिस से भिड़ने का प्रयास किया. केंद्र सरकार और पीएम के विरुद्ध नारेबाजी की गई. आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. इसके बाद सभी को पुलिस ने वहां से जाने को कहा. युवाओं की रैली वहां से निकल कर सर्किट हाउस रोड पर पहुंची. कुछ उत्साही युवाओं ने सड़क पर बैठ कर रास्ता जाम करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ना पड़ा. इस दौरान पुलिस के वाहन में तोड़ फोड़ भी हुई. इस दौरान सर्किट हाउस के सामने स्थित आयकर विभाग की खाली भूमि में युवक घुस गए. युवक भागते हुए रातानाड़ा व बनाड रोड की तरफ गए, जिनके पीछे पुलिस गई तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. कुछ युवकों को पकड़ा भी गया है. पुलिस ने कलेक्ट्रेट पर भारी जाब्ता तैनात किया गया था. डीसीपी, एडीसीपी सहित सभी अधिकारी व थाना क्षेत्र की पुलिस व आरएसी का जाब्ता तैनात किया था.
प्रदेशाध्यक्ष ने उठाए सवाल: रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि चार साल बाद जब युवक बाहर आएगा उसके बाद वह कॉलेज ज्वाइन करेगा. इस दौरान वह अपने साथियों से कितना पीछे हो जाएगा. इसका जिम्मेदार कौन होगा? वह दूसरों से कैसे कंपिट करेंगे. यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. गर्ग ने बताया कि हमारी मांग है कि तीन साल से कोई भर्ती नहीं हुई ऐसे में नियमित भर्ती करते हुए युवाओं को आयु में छूट प्रदान की जाए. उन्होंने अपील की कि अग्निपथ योजना को सरकार वापस ले.
नागौर में पुलिस व आरएलपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्कीःकेंद्र सरकार की ओर से लागू की गई सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का चौतरफा विरोध हो रहा है. नागौर जिला मुख्यालय पर भी खींवसर विधायक और आरएलपी नेता नारायण बेनीवाल के नेतृत्व में सैंकड़ों युवा विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां गुस्साए युवाओं ने कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की. इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर तैनात जाप्ते ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया, जिसमें खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल भी पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आए. समझाइश के बावजूद जब भीड़ नहीं हटी तो पुलिस ने जबरन कलेक्ट्रेट के बाहर खदेड़ा. सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे युवा काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे. सीधे कलेक्टर से ही वार्ता करना चाहते थे. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को भीड़ को रोकना पड़ा. काफी देर तक धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों को कलेक्ट्रेट के बाहर खदेड़ दिया.बाद में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर पियूष सामरिया को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः Agneepath scheme: 90 दिन में शुरू होंगी भर्तियां, चार साल नौकरी और पढ़ाई में भी बेनिफिट...लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने बताए लाभ
अजमेर में युवाओं ने निकाली रैली, लगाया जामः सेना भर्ती की लंबे समय से मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं का गुरुवार को सब्र टूट गया. अजमेर में जिला मुख्यालय के बाहर सैकडों बेरोजगार युवा सेना भर्ती की मांग को लेकर एकत्रित हुए. इससे पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले से युवाओं ने जिला मुख्यालय तक रैली निकाली. जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने बस स्टैंड चौराहे पर पंहुचकर जाम लगा दिया. पुलिस ने जाम लगा रहे युवाओं को हटाया. इसके बाद भी युवा नहीं माने और पुलिस और युवाओं के बीच गहमागहमी होती रही. खासबात यह है कि आरएलपी के पदाधिकारी और मेड़ता विधायक भी जिला मुख्यालय मौजूद रहे, लेकिन ज्यादात्तर युवा उन्हें छोड़ अलग ही प्रदर्शन करते रहे.
अजमेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सेना भर्ती निकलने की मांग और अग्निपथ का विरोध करने की रणनीति बनाई थी. अजमेर में आरएलपी की रणनीति के तहत बेरोजगार युवा बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन आरएलपी नेताओ से अलग थलग ही नजर आए. प्रदर्शन के बीच आरएलपी से मेड़ता विधायक इंद्रा देवी कुछ देर के लिए आई और वापस लौट गई. बेरोजगार युवाओं ने विरोध का अपना रास्ता अलग ही चुन लिया. जिला मुख्यालय पर भी आरएलपी नेताओं से युवा दूरी बनाते नजर आए. जबकि आरएलपी के पदाधिकारी मुख्यालय के गेट के बाहर ही खड़े रहे. बेरोजगार युवा प्रदर्शन करते हुए बस स्टैंड पंहुच गए. जहां युवाओं ने जाम लगा दिया. कुछ ही देर में दोनों और वाहनों की कतारें लग गई. सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने मय जाप्ता पहुंचकर जाम लगा रहे युवाओं को हल्का बल प्रयोग कर हटाया. इस दौरान पुलिस और युवाओं की बीच कई बार गहमागहमी भी हुई है. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया, लेकिन युवाओं के विरोध करने पर उसे छोड़ दिया गया. प्रदर्शन करते हुए देख लोग युवा जयपुर रोड की ओर रवाना हो गए वही उनके पीछे पीछे पुलिस का भारी जाब्ता भी साथ चल पड़ा. इधर जिला मुख्यालय के बाहर आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को पीएम और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः अगले 90 दिन में होगी 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती, पढ़ें पूरी प्रकिया...
तीन जगह लगाया जामः जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जिला मुख्यालय के बाहर जाम लगाया. इसके बाद बस स्टैंड चौराहे पर जाम लगाने के लिए सड़क पर बैठ गए. यहां पुलिस के हल्के बल प्रयोग के बाद प्रदर्शन करते हुए युवा बेरोजगार जेल चौराहे पर पंहुचे. पीछे पीछे भारी पुलिस जाप्ता भी चल रहा था. जयपुर रोड पर जेल चौराहे पर युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया. लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और समझाइश के जरिये जाम खुलवाया.
यह बोले बेरोजगार युवाः बेरोजगार युवाओं ने बताया कि 2 वर्षों से वह सेना भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल ज्यादातर युवा ग्रामीण क्षेत्रों से है जो शहर में सेना भर्ती की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहे है. लेकिन सरकार ने सेना भर्ती नहीं निकाल कर 4 वर्ष सेना में रखने की नई नीति बनाई है. बेरोजगार युवाओं ने कहा कि नई नीति को तब लागू करना चाहिए जब सरकार ने पिछली लंबे समय से अटकी हुई सेना भर्ती निकाली होती. देशभर में लाखों रोजगार युवा सेना भर्ती की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने बताया कि कई युवाओं के अभिभावकों ने कर्ज लेकर उन्हें कोचिंग और शहर में रहने का खर्चा दिया है. ऐसे में उनकी उम्मीदें टूट जाएंगी.
बाड़मेर में युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शनःअग्निपथ स्कीमका लगातार विरोध हो रहा है. बाड़मेर में भी मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर युवाओं में आक्रोश देखने को मिला. युवाओं ने रेल्वे ट्रैक पर उग्र प्रदर्शन करते हुए जोधपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोक कर रखा. पुलिस ने बल प्रयोगकरके प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भगाया. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आरएलपी के कार्यकर्ताओं और युवाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. कलेक्ट्रेट कार्यालय पर किए गए प्रदर्शन के दौरान आरएलपी नेताओं और पुलिस की समझाइश के बाद युवक यहां से हट गए, लेकिन कुछ ही दूर नेहरू नगर रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. यहां पर टायर जलाए गए और रेलवे पटरियों पर पत्थर डालने के साथ ही आगजनी की गई. वही जोधपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी करीब आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रोकना पड़ा.
टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शनःजयपुर ग्रामीण क्षेत्र के विराटनगर में युवा पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. युवाओं की ओर से केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया गया. केंद्र की इस योजना का विरोध करते हुए युवा नारेबाजी करने लगे. बाद में समझाइश के बाद युवाओं को नीचे उतारा गया.