राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मासूमों के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को चौराहे पर फांसी देने का प्रावधान बनाया जाए : हनुमान बेनीवाल - RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल का बयान

प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल (RLP Convenor Hanuman Beniwal) ने कहा कि दोषियों को सरे आम फांसी देने का प्रावधान बनाया जाए. बेनीवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं से राजस्थान शर्मसार होता है

RLP convener Hanuman Beniwal, RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा दुष्कर्मियों को सड़कों पर दिया जाए फांसी

By

Published : Jun 10, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों (women crime) के मामलों को लेकर RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल (RLP Convenor Hanuman Beniwal) ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. ट्विटर के जरिए हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा घटनाएं राजस्थान को शर्मसार करने वाली है.

पढ़ेंःपेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लेकर कल प्रदेश भर में कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

हनुमान बेनीवाल की ओर से जारी बयान में राजधानी जयपुर के अस्पताल और हाइवे पर हुई दुष्कर्म की घटना का हवाला दिया गया. उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल में शिक्षकों ने छठी कक्षा की छात्रा के साथ रेप किया. बेनीवाल ने कुकृत्य से जुड़े मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए. बेनीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि राजस्थान में शासन की कमजोर कानून व्यवस्था और पुलिस की लचर कार्यशैली के कारण महिला उत्पीड़न के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो चिंताजनक है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में छठी कक्षा की बालिका के साथ जो कृत्य हुआ, उससे पूरा राजस्थान पुनः शर्मसार हुआ है. सरकार को ऐसे मामलों में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके विरुद्ध अत्यंत कम समय मे सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करके बालिकाओं के साथ कुकृत्य करने वाले राक्षसों को चौराहे पर सरे आम सार्वजनिक फांसी देनी चाहिए. जिससे ऐसी गंदी मानसिकता के अपराधियों में कड़ा संदेश जाए.

सांसद ने लोकसभा में उनके ऐसे मामलों में सरे आम फांसी देने का प्रावधान बनाने हेतु की गई मांग के सम्बन्ध में बोलते हुए कि ऐसे मामलों में अपराधियों को जब चौराहे पर फांसी देने का प्रावधान आ जायेगा और ऐसे अपराधियों को सरे आम फांसी दी जाएगी तब अपराधियो में कड़ा संदेश जायेगा साथ ही अपराधों में भी कमी आएगी.

पढ़ेंः'10 महीने हो गए लेकिन पायलट साहब के मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जबकि पंजाब की कमेटी ने 10 से 15 दिन में ही पूरे कर लिए'

बेनीवाल ने मांग करते हुए कहा कि सरकारों व न्यायपालिकाओं को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पैरोल तक नही मिलनी चाहिए. ताकि हार्डकोर अपराधी गवाहों को नहीं धमकाए और मामले को प्रभावित नही कर सकें. सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कोरोना के संकट से सामान्य स्थिति हो जाने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बढ़ते अपराधों के कारण राजस्थान की हुई हालातों को लेकर जन-आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details