जयपुर. प्रदेश में वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भले ही आरएलपी प्रत्याशी उदय लाल डांगी को जीत नहीं मिल पाई हो लेकिन दूसरे नंबर पर रहकर हासिल किए वोटों से पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल उत्साहित हैं. बेनीवाल की मानें तो यह संकेत है कि साल 2023 में प्रदेश की जनता बड़ा बदलाव करेगी.
मंगलवार रात एक बयान जारी कर आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार उदयलाल डांगी के पक्ष में जमकर मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया. सांसद बेनीवल ने जारी बयान में कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के इस संघर्ष में जो मत इस उप चुनाव में आरएलपी को मिले, उससे यह स्पष्ट है कि 2023 में जनता बड़ा बदलाव करेगी. वल्लभनगर और धरियावद उप चुनाव के परिणाम में जनता ने यह भी जाहिर कर दिया कि प्रदेश में आरएलपी ही प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है.