जयपुर. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों ने भी कमर कस ली है. वर्तमान में कांग्रेस सरकार के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने अगले चुनाव में सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान (RLD contest 200 seats in Rajasthan assembly elections) किया है. उससे पहले पार्टी पंचायत स्तर तक अपना संगठन खड़ा करेगी. वहीं आरएलडी ने बिहार सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग गहलोत सरकार से की है.
परिवार को जयपुर के एक होटल में हुई राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश स्तरीय अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में राजस्थान को संगठनात्मक रूप से क्षेत्रों में बांटा गया और इन पर 6 प्रभारी और पूर्व व मौजूदा विधायकों को संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी गई. बैठक में तय किया गया कि पार्टी अब जल्द ही पंचायत स्तर तक अपना सदस्यता अभियान शुरू कर संगठनात्मक रूप से मजबूत ढांचा खड़ा करेगी. इसके लिए पंचायत स्तर पर जल्द ही सम्मेलनों की शुरुआत भी होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहारण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में साल 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभी से अपना घोषणापत्र तैयार करने में जुटेगी. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में आम जनता से जो राय सामने आएगी उसी के आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा.