जयपुर.डिजाइन आर्किटेक्ट्स की प्रिंसिपल रितु सिंह को राजस्थान सरकार की ओर से काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के लिए नामांकित किया गया है. रितु को भारत में आर्किटेक्चर प्रोफेशन और एजुकेशन को रेगुलेट करने वाले भारत सरकार की वैधानिक संस्था काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.
ख्याति प्राप्त आर्किटेक्ट रितु सिंह ने राजस्थान में 100 से अधिक संस्थाओं की इमारतों को डिजाइन किया है. इससे लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं. उनकी संस्था जहां सभी प्रकार के आर्किटेक्चर वर्क और सर्विसेज का कार्य करती हैं. वहीं विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों, इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे संस्थागत भवन डिजाइन करना उनका पैशन रहा है.
पढ़ें:जयपुर में कोरोना का ऐसा मरीज जो डॉक्टर्स के लिए बन गया केस स्टडी
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से रितु को भारत में आर्किटेक्चर प्रोफेशन और एजुकेशन को रेगुलेट करने वाली वैधानिक संस्था, काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के लिए रितु सिंह को नामांकित किया है. इसके लिए रितु ने उन्हें धन्यवाद भी दिया. वहीं उनका कार्यकाल अभी से जून 2023 तक होगा.
पढ़ें:नहीं रहा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की शान 'रुद्र'
अपने नामांकन पर खुशी व्यक्त करते हुए रितु सिंह ने आर्किटेक्चर में उनके योगदान को मान्यता देकर उन्हें नामांकित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया. सिंह के अनुसार उनका प्रयास राजस्थान के लिए जाने माने कुछ आर्किटेक्चरल लैंडमार्क से प्रेरणा लेकर प्रोफेशन और एजुकेशन में उच्च मानकों को सुनिश्चित करने पर रहेगा.