जयपुर.देश में कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. भारत में अब तक कोरोना के 181 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके चलते देश के कई राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है. बता दें कि अब कम्यूनिटी स्प्रेड के जरिए कोरोना वायरस फैलने का खतरा उत्पन्न हो चुका है.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि सरकार की ओर से वायरस के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है. ऐसे में आमजन भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें. मंत्री ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है और अगर बचाव रखा जाए तो आमजन इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं.
कम्यूनिटी स्प्रेड के जरिए वायरस फैलने का खतरा मंत्री ने यह भी कहा कि इस समय हम लोग चौथे और पांचवे सप्ताह के दौर से गुजर रहे हैं. इस दौरान ही वायरस के फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है और बचाव नहीं किया गया तो यह कम्यूनिटी के जरिए फैलना शुरू हो जाएगा. ऐसे हालात में इस वायरस को रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में आने वाले 3 सप्ताह तक सावधानी बरती जाए तो काफी हद तक इस वायरस पर काबू पाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें. Corona वायरस को लेकर फैली अफवाह, सांचोर बार एसोसिएशन का पत्र वायरल
वहीं आमजन को सरकार और चिकित्सकों की ओर से जारी किए गए निर्देशों को अपनाना होगा. ऐसे में मंत्री ने कहा है कि बचाव ही इस वायरस का उपचार है और जो एडवाइजरी जारी की गई है उसे फॉलो किया जाए तो कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.