जयपुर. प्रदेश के अधिकतर हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं और इस बार प्रदेश में मानसून भी मेहरबान रहा है. ऐसे में पानी भरने के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा भी एक बार फिर बढ़ गया है. एडिशनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ रवि प्रकाश का कहना है कि मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग लगातार सजग है. जिन हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं वहां पर एहतियात के तौर पर अतिरिक्त टीमें लगाई गई है.
जयपुर : लगातार बारिश से बढ़ा मौसमी बीमारियों का खतरा - जयपुर मौसमी बीमारियां
जयपुर में लगातार बारिश का दौर चलने से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. डॉक्टरों का कहना है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं.
![जयपुर : लगातार बारिश से बढ़ा मौसमी बीमारियों का खतरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4168658-thumbnail-3x2-gp.jpg)
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, दिए दिशा-निर्देश
इसके अलावा जो नजदीकी अस्पताल है वहां पर दवाइयां और नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया है. ताकि समय रहते मौसमी बीमारियों पर काबू पाया जा सके. मौजूदा समय की बात करें तो फिलहाल इस तरह के कोई मामले सामने नहीं आए हैं. लेकिन, जिस तरह से अब हालात बिगड़ने लगे हैं और प्रदेश के अधिकतर हिस्से बाढ़ की चपेट में है. तो माना जा रहा है कि इसके बाद मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है. कहा है कि अगर बुखार जैसे लक्षण सामने आए तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें.